फोटो गैलरी

Hindi Newsगंगा की सफाई पर केंद्र को न्यायालय की फटकार

गंगा की सफाई पर केंद्र को न्यायालय की फटकार

गंगा की सफाई पर केंद्र सरकार की खिंचाई करते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को कहा कि नदी की सफाई को लेकर कोई महत्वपूर्ण काम होता नजर नहीं आ रहा है। सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति...

गंगा की सफाई पर केंद्र को न्यायालय की फटकार
एजेंसीWed, 13 Aug 2014 03:38 PM
ऐप पर पढ़ें

गंगा की सफाई पर केंद्र सरकार की खिंचाई करते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को कहा कि नदी की सफाई को लेकर कोई महत्वपूर्ण काम होता नजर नहीं आ रहा है।

सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति टी.एस. ठाकुर की अध्यक्षता वाली पीठ ने इस मामले में केंद्र सरकार की ओर से पेश हुए महाधिवक्ता मुकुल रोहतगी से कहा, ''गंगा को बचाने के लिए आपकी ओर से कोई महत्वपूर्ण कदम नजर नहीं आ रहा है।'' इससे पहले रोहतगी ने न्यायालय से इस मुद्दे पर सुनवाई दो सप्ताह के लिए स्थगित करने का अनुरोध किया था।

न्यायालय ने रोहतगी से कहा, ''क्या आप पवित्र नदी को बचा रहे हैं? इस मुद्दे पर आपकी ओर से उठाया गया कोई महत्वपूर्ण कदम नजर नहीं आ रहा है, बल्कि अन्य मामलों में आ रहा है।''

न्यायालय ने कहा कि जिन मुद्दों को कम महत्व दिया जाना चाहिए, उन्हें अधिक तवज्जो दी जा रही है। न्यायालय ने सरकार से गंगा की सफाई के लिए कार्य योजना की स्थिति रिपोर्ट मांगी। साथ ही इसके लिए उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी भी मांगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें