फोटो गैलरी

Hindi Newsसात सितारों वाला होटल

सात सितारों वाला होटल

किसी जमाने में ‘द गोल्डन स्टार’ नामक होटल था। उन दिनों वह कुछ अच्छा नहीं चल रहा था। होटल का मालिक अत्यंत विनम्र था और वहां की व्यवस्था भी अच्छी थी, लेकिन फिर भी वह घाटे में चल रहा था। एक...

सात सितारों वाला होटल
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 12 Aug 2014 07:48 PM
ऐप पर पढ़ें

किसी जमाने में ‘द गोल्डन स्टार’ नामक होटल था। उन दिनों वह कुछ अच्छा नहीं चल रहा था। होटल का मालिक अत्यंत विनम्र था और वहां की व्यवस्था भी अच्छी थी, लेकिन फिर भी वह घाटे में चल रहा था। एक दिन एक महान विचारक उस होटल में आए तो मालिक ने अपनी समस्या उन्हें बताई। यह सुन कर विचारक बोले, ‘तुम अपने होटल का नाम बदल कर ‘द नाइन स्टार’ रख दो और बाहर चमकदार सात सितारे टका दो, जो हिते रहें और साथ ही उनके अंदर से बजने की आवाज आती रहे। ऐसा करने के साथ-साथ आने जाने वाले ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करते रहो। यह सुन कर मालिक बोला, ‘पर ‘द गोल्डन स्टार’ नाम तो काफी पुराना है। पीढ़ियों से यही नाम चला आ रहा है।’ विचारक बोले, ‘अरे, एक बार ऐसा करके तो देखो।’ मालिक बोला, ‘नाम तो मैं बदल देता हूं, लेकिन मुझे यह बात समझ नहीं आ रही कि आप सात सितारे गाने के लिए क्यों कह रहे हैं? जबकि होटल के नाम के अनुसार मुझे नौ सितारे गाने चाहिए।’ विचारक बोले, ‘यही तो होटल की आय बढ़ाने का तरीका है।’

मालिक ने विचारक के अनुसार होटल का नाम बदल कर ‘द नाइन स्टार’ रख दिया और दरवाजे पर सात सितारे टांग दिए, जो हवा के साथ हिते और उन सितारों के अंदर की घंटियां बज कर हर ग्राहक का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करतीं। होटल का नाम ‘द नाइन स्टार’ और दरवाजे पर सात सितारे टके देख कर अनेक ग्राहक मालिक को उसकी गलती बताने आते और मालिक व वेटर्स का विनम्र सेवा भाव देख कर वहां चाय-नाश्ता करने के लिए रुक जाते। धीरे-धीरे ग्राहक ‘द नाइन स्टार’ होटल की सेवाओं से प्रभावित होने गे और उन्होंने यह कहना छोड़ दिया कि नाम के अनुसार दरवाजे पर नौ सितारे क्यों नहीं हैं?’ एक दिन विचारक मालिक से बोला, ‘दूरदर्शी होने में समझदारी है। लोग अक्सर दूसरे का दोष निकाने में स्वयं को बुद्धिमान समझते हैं, इसिए मैंने नौ की जगह तुम्हारे होटल के बाहर सात सितारे गवाए, ताकि लोग तुम्हें गलती बताने के लिए आएं और तुम्हारी सेवा व विनम्रता से प्रभावित हो जाएं।’ यह सुन कर मालिक खुश हो गया। वह विचारक की बुद्धिमता और दूरदर्शिता से अत्यंत प्रभावित हुआ। कहानी बताती है कि यदि व्यक्ति बुद्धिमता और दूरदर्शिता से काम तो प्रत्येक काम में सफलता हासिल की जा सकती है।    
रे. सै.

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें