फोटो गैलरी

Hindi News नानावती ने भज्जी मामले में दी रिपोर्ट

नानावती ने भज्जी मामले में दी रिपोर्ट

हरभजन सिंह-शांतकुमार श्रीसंत थप्पड़ कांड की सुनवाई करने वाले एडवोकेट सुधीर नानावटी ने अपनी रिपोर्ट मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को सौंप दी। इस रिपोर्ट पर विचार करने के लिए अनुशासन समिति की...

 नानावती ने भज्जी मामले में दी रिपोर्ट
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

हरभजन सिंह-शांतकुमार श्रीसंत थप्पड़ कांड की सुनवाई करने वाले एडवोकेट सुधीर नानावटी ने अपनी रिपोर्ट मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को सौंप दी। इस रिपोर्ट पर विचार करने के लिए अनुशासन समिति की बैठक की तिथि की घोषणा बोर्ड के अध्यक्ष शरद पवार बुधवार को करंगे। उम्मीद है कि बोर्ड अगले कुछ दिनों में हरभजन के भाग्य का फैसला कर देगा।ड्ढr ड्ढr बोर्ड की अनुशासन समिति में नानावती की रिपोर्ट पर विस्तार से चर्चा की जायेगी। नानावती पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि वे हरभजन के लिए किसी सजा का प्रावधान नहीं करंगे और यह काम अनुशासन समिति करगी। इस लिहाज से इस बैठक का महत्व और बढ़ गया है। हरभजन को आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम की ओर से शुरुआती दो मैच खेलने के बाद शेष 11 लीग मैच खेलने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था। बोर्ड के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रत्नाकर शेट्टी ने कहा, नानावती को जांच के लिए दी गयी 15 दिन की समय सीमा पूरी हो गयी है और उन्होंने अपनी रिपोर्ट भी सौंप दी है। अब सब कुछ अनुशासन समिति पर निर्भर है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें