फोटो गैलरी

Hindi Newsकेंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की शिक्षा पर फिर उठा विवाद

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की शिक्षा पर फिर उठा विवाद

केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी की शिक्षा पर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। खास बात यह है कि इस बार इस विवाद को खुद स्मृति ने शुरू किया है। शनिवार को एक टीवी चैनल पर बातचीत के दौरान...

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की शिक्षा पर फिर उठा विवाद
एजेंसीMon, 11 Aug 2014 08:36 AM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी की शिक्षा पर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। खास बात यह है कि इस बार इस विवाद को खुद स्मृति ने शुरू किया है। शनिवार को एक टीवी चैनल पर बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनके पास अमेरिका की प्रसिद्ध येल यूनिवर्सिटी की डिग्री है। इस बात पर जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने इस बात की जानकारी अपने हलफनामे में क्यों नहीं दी। स्मृति ने कहा कि इस बारे में जब पीआईएल दाखिल की जाएगी तो वह इसकी जानकारी अदालत में देंगी। 

कांग्रेस ने साधा निशाना
कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने रविवार को कहा कि स्मृति को इस मामले पर सफाई देनी चाहिए। वहीं, एक अन्य कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्विटर पर लिखा, 'एचआरडी मंत्री अपने चुनावी हलफनामें में येल यूनिवर्सिटी की डिग्री का जिक्र करना भूल गईं, उनके हर हलफनामे में अलग-अलग डिग्री का जिक्र है। मैं यह साफ कर दूं कि यह मामला मंत्री पद के लिए शैक्षिक योग्यता की जरूरत का नहीं है। यह सच्चाई और ईमानदारी की बात है।'
 
पहले भी डिग्री पर उठे सवाल

मोदी सरकार में मानव संसाधन मंत्री बनाने के बाद स्मृति की शैक्षिक योग्यता पर सवाल उठने लगे थे। स्मृति ने 2004 में जो हलफनामा दिया था उसमें वो बीए पास थी। इस बार के चुनाव में स्मृति ने लिखा कि उन्होंने बीकॉम फस्र्ट ईयर तक की परीक्षा दी है। इसी को लेकर कांग्रेस स्मृति पर पूरी तरह हमलावर हो गई और उन्हें मंत्री पद के लिए नाकाबिल बताया था। इसके बाद खुद स्मृति ने बयान देकर कहा था कि उनकी योग्यता डिग्री से नहीं, काम से आंकी जानी चाहिए। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें