फोटो गैलरी

Hindi Newsसुनील मित्तल का वेतन 2 प्रतिशत घटा

सुनील मित्तल का वेतन 2 प्रतिशत घटा

दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के संस्थापक चेयरमैन सुनील भारती मित्तल का वेतन पिछले वित्त वर्ष 2013-14 में 45 लाख रुपये या 1.8 प्रतिशत घटकर 23.88 करोड़ रुपये रहा। इससे पूर्व वित्त वर्ष में उनका वेतन...

सुनील मित्तल का वेतन 2 प्रतिशत घटा
एजेंसीSat, 09 Aug 2014 01:16 PM
ऐप पर पढ़ें

दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के संस्थापक चेयरमैन सुनील भारती मित्तल का वेतन पिछले वित्त वर्ष 2013-14 में 45 लाख रुपये या 1.8 प्रतिशत घटकर 23.88 करोड़ रुपये रहा। इससे पूर्व वित्त वर्ष में उनका वेतन 24.33 करोड़ रुपये था।
    
कंपनी की ताजा सालाना रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2013-14 की तीसरी तिमाही से एयरटेल का वित्तीय प्रदर्शन सुधरना शुरू हुआ लेकिन मित्तल के कुल वेतन में कमी का कारण प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन में 75 लाख रुपये की कमी है। मित्तल को मिलने वाले वेतन में 2013-14 में करीब 79 लाख रुपये की वद्धि हुई थी।
    
वित्त वर्ष 2013-14 में मित्तल को जितना वेतन मिला, वह एयरटेल के निदेशकों को मिले वेतन का करीब दोगुना है। मित्तल समेत सभी निदेशकों को कुल 35.84 करोड़ रुपये का वेतन मिला।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें