फोटो गैलरी

Hindi News राजभवन पर हल्ला बोलायूपीए सरकार का पुतला फूंका

राजभवन पर हल्ला बोलायूपीए सरकार का पुतला फूंका

ायपुर में हुए सीरियल बम ब्लास्ट की घटना की प्रदेश भाजपा नेताओं ने तीखी निंदा की है। प्रदेश अध्यक्ष पीएन सिंह ने कहा है कि केंद्र में जबसे यूपीए की सरकार आयी है तब से आतंकवादियों का हौसला बढ़ गया है।...

 राजभवन पर हल्ला बोलायूपीए सरकार का पुतला फूंका
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ायपुर में हुए सीरियल बम ब्लास्ट की घटना की प्रदेश भाजपा नेताओं ने तीखी निंदा की है। प्रदेश अध्यक्ष पीएन सिंह ने कहा है कि केंद्र में जबसे यूपीए की सरकार आयी है तब से आतंकवादियों का हौसला बढ़ गया है। केंद्र द्वारा आतंकवादियों और उग्रवादियों के विरुद्ध बरती जा रही नरमी के कारण ही आतंकवादियों की घुसपैठ बढ़ा है। उन्होंने राष्ट्रपति से आग्रह किया है कि वे पीएम मनमोहन सिंह स्पष्टीकरण पूछें और इस गंभीर समस्या का त्वरित निदान करायें। इधर रांची महानगर भाजयुमो द्वारा बुधवार को अलबर्ट एक्का चौक पर केंद्र की यूपीए सरकार का पुतला दहन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व मुकेश मुक्ता ने किया, जिसमें विधायक सीपी सिंह, महानगर अध्यक्ष गामा सिंह, विरंची नारायण, अरविंद सिंह पिंटू, सुनील यादव, नंदकिशोर अरोड़ा, सुशील दुबे, सूर्य प्रभात और अन्य शामिल हुए। उधर प्रदेश भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रेम मित्तल ने इसे केंद्र सरकार की तुष्टीकरण की नीति का परिणाम बताया है। वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ओम प्रकाश सर्राफ और मोहनलाल केसरी ने आतंकवादियों को भारत से खदेड़ने की मांग की है। लोअर बाजार मंडल अध्यक्ष निर्मल कुमार ने अविलंब पोटा कानून लागू करने की मांग की है। घटना की निंदा मुसलिम मजलिस-ए-मुशावरत और अलशफा वेलफेयर सोसाइटी ने जयपुर बम ब्लास्ट की निंदा की है। मुशावरत के महासचिव खुर्शीद हसन रूमी और सोसाइटी के महासचिव डॉ असलम परवेज ने कहा है कि सांप्रदायिक सौहार्द्र और सामाजिक समरसता को तोड़ने की साजिश करने वालों की पहचान कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। रांची में बढ़ी सतर्कता जयपुर में सीरियल बम धमाके के बाद रांची में विशेष सतर्कता बरतने के आदेश दिये गये हैं, लेकिन 13 मई को अपराधियों और वारंटियों के विरुद्ध जो अभियान चलाया गया है वह उससे जुड़ा नहीं है। ऐसा कहना है रांची के एसएसपी एमएस भाटिया का। एसएसपी ने बताया कि देश में कहीं भी बड़ी घटना के बाद एहतियात के तौर पर सतर्कता बरतने के आदेश दिये जाते हैं। वारंटियों और अपराधियों की गिरफ्तारी नियमित प्रक्रिया है। शांति मार्च निकाला जयपुर में हुए विस्फोट की घटना के विरोध में प्रदेश आइसीएल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बुधवार को राजधानी में शांतिमार्च निकाला। प्रदेश आइसीएल के अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में पुरुलिया रोड से सर्जना चौक तक सदस्य पहुंचे। शांतिमार्च में शामिल सदस्यों के हाथों में आतंकवाद मुर्दाबाद सहित कई प्रकार के स्लोगन लिखे हुए थे। कार्यक्रम में पद्मा कृष्णमूर्ति, वेंकटेश, संजय राय, वसु कुमार सहित कई सदस्य शामिल हुए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें