फोटो गैलरी

नगर आयुक्त मिहिर कुमार सिंह ने कहा है कि राजधानी के तमाम ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए कम से कम 400 करोड़ रुपए की जरूरत है। नालों की दीवारं ध्वस्त हो चुकी हैं। इन्हें ठीक किये बिना स्थायी...

लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर आयुक्त मिहिर कुमार सिंह ने कहा है कि राजधानी के तमाम ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए कम से कम 400 करोड़ रुपए की जरूरत है। नालों की दीवारं ध्वस्त हो चुकी हैं। इन्हें ठीक किये बिना स्थायी समाधान संभव नहीं है।ड्ढr नालों की उड़ाही का निरीक्षण करने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में नगर आयुक्त ने कहा कि ड्रेनेज सिस्टम की उड़ाही के लिए राज्य सरकार से चार करोड़ रुपए की मांग की गई है। विभाग ने राशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। जसे-ौसे नालों की उड़ाही होती जायेगी वैसे-वैसे अवैध कब्जाधारियों को भी हटाया जायेगा। सभी लोगों को लगातार नोटिस दी जा रही है। सफाई के दौरान निगम कर्मियों को संसाधनों की कमी और अवैध कब्जाधारियों से भी जूझना पड़ रहा है। राशि की भी कमी है।ड्ढr ड्ढr उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस बरसात में लोगों को जलजमाव का सामना नहीं करना पड़ेगा। रलवे हंटर नाले की दोबारा उड़ाही करायी जायेगी। नाले से निकले सिल्ट सूखने के बाद मात्र 30 फसदी बचता है। 70 फीसदी सिल्ट सूख जाते हैं। उन्होंने आम लोगों से नाले में पॉलीथिन नहीं फेंकने की अपील की है। उन्होंने बताया कि अब तक 46,050 फीट बड़े नाले, 7,041 फीट छोटे नाले, 4,885 मैनहोल और 5,0ैचपिटों की सफाई करायी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि नाला उड़ाही के दौरान स्थल पर मौजूद नहीं जाने वाले इांीनियरों को तत्काल निलंबित कर दिया जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें