फोटो गैलरी

Hindi News माओवादी आतंकी सूची में नहीं थे :यूएस

माओवादी आतंकी सूची में नहीं थे :यूएस

अमेरिका ने कहा है कि नेपाल की माओवादी कम्युनिस्ट पार्टी कभी भी विदेशी आतंकवादी संगठनों की सूची में शामिल नहीं थी। अमेरिका ने कहा कि नेपाल सरकार के साथ उसके संबंध आने वाले घटनाक्रमों पर निर्भर...

 माओवादी आतंकी सूची में नहीं थे :यूएस
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका ने कहा है कि नेपाल की माओवादी कम्युनिस्ट पार्टी कभी भी विदेशी आतंकवादी संगठनों की सूची में शामिल नहीं थी। अमेरिका ने कहा कि नेपाल सरकार के साथ उसके संबंध आने वाले घटनाक्रमों पर निर्भर करेंगे। माओवादियों की जीत के बाद अपनी बदली हुई नीति का परिचय देते हुए अमेरिकी विदेश विभाग के उप प्रवक्ता टॉम केसी ने कहा कि अमेरिकी कानून के तहत निर्धारित विदेशी आतंकी संगठनों की सूची में माओवादी कभी शामिल नहीं रहे। वह आतंकवाद के कारण बहिष्कृत संगठनों की सूची में शामिल थे। इस सूची में शामिल संगठनों को वीजा और अन्य तरह के प्रतिबंधों का सामना करना पड़ता है। यह पहली बार है जब संवाददाताओं के सामने आतंकी संगठनों की सूची के दो प्रकारों का उल्लेख किया गया है। माओवादियों के आतंकी सूची में शामिल रहने के बावजूद अमेरिकी राजदूत नैंसी पावेल के माओवादी नेता प्रचंड से मिलने पर टिप्पणी करते हुए प्रवक्ता ने कहा कि पावेल की मुलाकात का मकसद नेपाल में मानवीय सहायता कार्यो को जारी रखने लिए आश्वस्त होना था। गौरतलब है कि नेपाल के माओवादियों द्वारा 2006 में हथियार डाल देने और गठबंधन सरकार में शामिल होने के बावजूद अमेरिकी विदेश विभाग की आतंकवादी संगठनों की सूची में उनको शामिल रखा गया था।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें