फोटो गैलरी

Hindi News चीन के एक बड़े परमाणु ठिकाने का खुलासा

चीन के एक बड़े परमाणु ठिकाने का खुलासा

चीन के मध्य भाग में एक विशाल परमाणु बैलेस्टिक मिसाइल तैनाती ठिकाने का खुलासा हुआ है। इस ठिकाने से नई दिल्ली समेत उत्तर भारत के शहरों और रूस के दक्षिणी हिस्सों तक को निशाना बनाया जा सकता है। उपग्रह से...

 चीन के एक बड़े परमाणु ठिकाने का खुलासा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

चीन के मध्य भाग में एक विशाल परमाणु बैलेस्टिक मिसाइल तैनाती ठिकाने का खुलासा हुआ है। इस ठिकाने से नई दिल्ली समेत उत्तर भारत के शहरों और रूस के दक्षिणी हिस्सों तक को निशाना बनाया जा सकता है। उपग्रह से लिए गए चित्रों के हवाले से फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट्स ने रहस्योद्घाटन किया है कि चीन के मध्य भाग में देलिंगा और दा छियादाम के आसपास 275 किलोमीटर की पट्टी में करीब साठ परमाणु मिसाइल प्रक्षेपण स्थल हैं। अभी पंद्रह दिन पहले ही एक रक्षा पत्रिका ने दक्षिण चीन सागर के हायनान द्वीप में एक कुदरती गुफा में चीन के परमाणु पनडुब्बी के भूमिगत अड्डे का पर्दाफाश कर पूरी दुनिया में सनसनी मचा दी थी। उसके बाद से भारत अपनी 3500 किलोमीटर तक मार करने वाली अग्नि-3 मिसाइल का परीक्षण कर चुका है और समुद्र के भीतर से छोड़ी जाने वाली परमाणु मिसाइल के-15 के सफलतापूर्वक विकसित किए जाने की भी औपचारिक घोषणा भारतीय वैज्ञानिक कर चुके हैं। अमेरिकी वैज्ञानिक फेडरेशन के शोधकर्ता हैंस क्रिस्टनसेन ने अपनी शोध रिपोर्ट में लिखा है कि यह बड़ा मिसाइल ठिकाना छिंगहाई प्रांत में हैं जहां देलिंगा और दा छियादाम में दो जगह मिसाइल लॉन्च पैड पाए गए हैं। मिसाइलों का यह ठिकाना जी 315 हाईवे पर है जो महाई तक जाता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें