फोटो गैलरी

Hindi Newsभारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम इंग्लैंड से हारी

भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम इंग्लैंड से हारी

भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ियों अचंता शरत कमल और हरमीत देसाई को लियाम पिचफोर्ड ने मात दी जिससे भारत राष्ट्रमंडल खेलों की टेबल टेनिस स्पर्धा का पुरुष टीम मुकाबला इंग्लैंड से 1-3 से हार...

भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम इंग्लैंड से हारी
एजेंसीMon, 28 Jul 2014 08:54 AM
ऐप पर पढ़ें

भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ियों अचंता शरत कमल और हरमीत देसाई को लियाम पिचफोर्ड ने मात दी जिससे भारत राष्ट्रमंडल खेलों की टेबल टेनिस स्पर्धा का पुरुष टीम मुकाबला इंग्लैंड से 1-3 से हार गया।
    
पिचफोर्ड से पांच पायदान ऊपर रैकिंग में 50वें स्थान पर काबिज कमल को पहले एकल मुकाबले में 4-11, 11-8, 11-9, 5-11, 6-11 से पराजय झेलनी पड़ी। पाउल डिंखाल ने दूसरे एकल में एंथोनी ए को 11-5, 11-8, 11-9 से हराकर बढ़त 2-0 की कर दी।
    
एंथोनी और हरमीत ने पुरुष युगल मुकाबला 7-11, 16-14, 11-8, 7-11, 13-11 से जीतकर भारत को फिर स्पर्धा में लौटाया। करो या मरो के चौथे मुकाबले में हरमीत उतरे जिन्होंने पहले दो सेट आसानी से गंवाने के बाद अगले दो जीतकर मैच को निर्णायक सेट तक खिंचा। पिचफोर्ड ने हालांकि यह सेट जीतकर हरमीत को 11-5, 11-6, 10-12, 10-12, 17-15 से हराया।
     
भारत आज कांस्य पदक के मुकाबले में नाइजीरिया से खेलेगा जिसे सिंगापुर ने 1-3 से हराया। वहीं इंग्लैंड स्वर्ण पदक के मुकाबले में सिंगापुर से भिड़ेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें