फोटो गैलरी

Hindi Newsसंयुक्त राष्ट्र की दूत ने म्यांमार में बढ़ते हिंसा पर चेताया

संयुक्त राष्ट्र की दूत ने म्यांमार में बढ़ते हिंसा पर चेताया

संयुक्त राष्ट्र की एक वरिष्ठ अधिकारी ने म्यांमार में बौद्ध और मुस्लिम समुदाय के बीच बढ़ते ध्रुवीकरण और कैम्पों में रह रहे विस्थापित मुस्लिमों की दयनीय हालत पर चिंता जाहिर की है। म्यांमार में...

संयुक्त राष्ट्र की दूत ने म्यांमार में बढ़ते हिंसा पर चेताया
एजेंसीSun, 27 Jul 2014 09:05 AM
ऐप पर पढ़ें

संयुक्त राष्ट्र की एक वरिष्ठ अधिकारी ने म्यांमार में बौद्ध और मुस्लिम समुदाय के बीच बढ़ते ध्रुवीकरण और कैम्पों में रह रहे विस्थापित मुस्लिमों की दयनीय हालत पर चिंता जाहिर की है। म्यांमार में मानवाधिकारों की विशेष प्रतिवेदक यांग ही ली ने कल यहाँ का दस दिवसीय दौरा पूरा होने पर संवाददाताओं को संबोधित किया और बार-बार होने वाली हिंसा से निपटने की सरकार से अपील की।

ली अपने दौरे पर पश्चिमी राखीन प्रांत में गइट्व जहाँ करीब एक लाख 40 हजार बेघर रोहिंग्या मुसलमान हैं। वह उत्तरी काचीन राज्य में भी गए जहां जून 2011 से ही सरकार और अल्पसंख्यक विद्रोहियों के बीच चल रहे संघर्ष के कारण करीब एक लाख लोग विस्थापित हुए हैं। उन्होंने कैम्पों में रह रहे मुस्लिमों की दयनीय हालत पर चिंता जाहिर की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें