फोटो गैलरी

Hindi News 18 मरीचाों की मौत के लिए जिम्मेवार हैं रिम्स निदेशक

18 मरीचाों की मौत के लिए जिम्मेवार हैं रिम्स निदेशक

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री हेमेंद्र प्रताप देहाती ने कहा है कि रिम्स कर्मचारियों का एरियर बेवजह रोका गया। यही कारण है कि इसके विरोध में कर्मचारी हड़ताल पर गये। इस दौरान उचित देखभाल के अभाव में अस्पताल...

 18 मरीचाों की मौत के लिए जिम्मेवार हैं रिम्स निदेशक
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री हेमेंद्र प्रताप देहाती ने कहा है कि रिम्स कर्मचारियों का एरियर बेवजह रोका गया। यही कारण है कि इसके विरोध में कर्मचारी हड़ताल पर गये। इस दौरान उचित देखभाल के अभाव में अस्पताल में भरती 18 मरीाों की मौत हो गयी। इन मौतों के लिए रिम्स निदेशक डॉ एनएन अग्रवाल जिम्मेवार हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। देहाती शनिवार को रिम्स में संवाददाताओं से बात कर रहे थे। वे यहां कॉटेा नं 13 में भरती हैं। उनके गॉल ब्लाडर में पथरी का ऑपरशन होना है।ड्ढr देहाती ने कहा कि राजभवन के इशार पर निदेशक ने कर्मचारियों का एरियर रोक दिया। वित्त सचिव ने 16 मार्च को ही आदेश जारी कर सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया था कि एरियर का भुगतान कर दिया जाये। राष्ट्रपति शासन पर श्री देहाती ने कहा कि राज्य की कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब है। शनिवार को भी अड़की में मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हो गये। तीन जवानों को गंभीरावस्था में अपोलो में भरती कराया गया है। इस स्थिति के लिए कांग्रेस जिम्मेवार है। राज्य में कांग्रेस का पतन हो रहा है। रिम्स के कर्मचारी काम पर लौटे, एरियर भुगतान शुरूरांची। पिछले पांच दिन से आंदोलनरत रिम्स के कर्मचारी शनिवार को काम पर लौट आये। इन कर्मचारियों के एरियर भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। जूनियर राीडेंट डॉक्टर भी काम पर लौट आये हैं। ये लोग छठे वेतन आयोग का लाभ देने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे थे।ड्ढr डॉ चौधरी बने अध्यक्षड्ढr रिम्स चिकित्सक संघ की बैठक शनिवार को एनाटॉमी लेक्चर थियेटर में हुई। इसमें नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया। नेत्र रोग विभागाध्यक्ष डॉ एसएन चौधरी को अध्यक्ष, डॉ प्रभात कुमार को सचिव, डॉ विवेक कश्यप को कोषाध्यक्ष और डॉ अरुण कुमार शर्मा तथा डॉ केके सिन्हा को उपाध्यक्ष चुना गया। बैठक में एक मांग पत्र तैयार किया गया। इसमें निदेशक से प्रबंधकीय कार्यो में पारदर्शिता लाने की मांग की गयी। साथ ही समस्याएं सुलझाने की मांग की गयी। ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें