फोटो गैलरी

Hindi Newsसंस्कृत शिक्षा बोर्ड में अनियमितता की होगी निगरानी जांच

संस्कृत शिक्षा बोर्ड में अनियमितता की होगी निगरानी जांच

बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड में अनियमितताओं की निगरानी जांच होगी। शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल ने मंगलवार को यह घोषणा की। इसके पूर्व आधा दर्जन से अधिक पार्षदों ने एक स्वर से संस्कृत शिक्षा बोर्ड में...

संस्कृत शिक्षा बोर्ड में अनियमितता की होगी निगरानी जांच
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 22 Jul 2014 10:09 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड में अनियमितताओं की निगरानी जांच होगी। शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल ने मंगलवार को यह घोषणा की। इसके पूर्व आधा दर्जन से अधिक पार्षदों ने एक स्वर से संस्कृत शिक्षा बोर्ड में वित्तीय अनियमितता, बिना बजट पास कराए लाखों खर्च होने, मनमानी नियुक्ति आदि का मामला उठाया और सभापति से जांच समिति गठित करने की मांग की।

इसके पहले बोर्ड के सदस्य और पार्षद केदारनाथ पांडेय ने उठाए गए सवाल पर मंत्री के उत्तर को गलत बताया और बोर्ड के अध्यक्ष के स्तर से हो रही गड़बड़ी की चर्चा की। पार्षद उपेंद्र प्रसाद, नीरज कुमार, संजीव कुमार सिंह आदि ने लागातार बोर्ड की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए और सरकार से स्पष्ट जवाब देने की मांग की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें