फोटो गैलरी

Hindi Newsएयरपोर्ट मेट्रो के किरायों में 40 फीसदी की कमी

एयरपोर्ट मेट्रो के किरायों में 40 फीसदी की कमी

दिल्ली मेट्रो ने घाटे में चल रही एयरपोर्ट मेट्रो के किरायों में भारी कमी करते हुए इनमें 40 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की है। दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता के अनुसार नयी दिल्ली से द्वारका सेकटर21 के बीच...

एयरपोर्ट मेट्रो के किरायों में 40 फीसदी की कमी
एजेंसीThu, 17 Jul 2014 06:31 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली मेट्रो ने घाटे में चल रही एयरपोर्ट मेट्रो के किरायों में भारी कमी करते हुए इनमें 40 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की है।


दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता के अनुसार नयी दिल्ली से द्वारका सेकटर21 के बीच चलने वाली इस लाइन पर अब न्यूनतम किराया तीस रुपये के बजाय बीस रुपये और अधिकतम किराया 180 के बजाय 100 रुपये होगा। नये किराये 24 जुलाई से लागू होंगे।


इस लाइन पर पास धारकों को दस प्रतिशत की छूट दी जायेगी। इसके अलावा एक से अधिक यात्रा वाले कार्डों पर भी छूट दी जायेगी हालाकि अभी इनके किराये निर्धारित नहीं किये गये हैं। उन्होंने कहा कि किराये में रियायती की मौजूदा योजनाएं भी जारी रहेंगी तथा रविवार के लिए एक यात्रा टोकन की विशेष योजना शरू की जायेगी। इस योजना में न्यूनतम किराया 20 तथा अधिकतम 60 रुपये होगा।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें