फोटो गैलरी

Hindi News राजधानी में बिजली पानी को हाहाकार

राजधानी में बिजली पानी को हाहाकार

राजधानी की बिजली व्यवस्था ध्वस्त। वजह एक अनियंत्रित ट्रक द्वारा संचरण लाइन के टॉवर को ध्वस्त कर देना। नतीजतन रविवार की सुबह से ही बिजली-पानी के लिए हाहाकार है। लगभग आधी से अधिक आबादी बिजली को तरस...

 राजधानी में बिजली पानी को हाहाकार
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राजधानी की बिजली व्यवस्था ध्वस्त। वजह एक अनियंत्रित ट्रक द्वारा संचरण लाइन के टॉवर को ध्वस्त कर देना। नतीजतन रविवार की सुबह से ही बिजली-पानी के लिए हाहाकार है। लगभग आधी से अधिक आबादी बिजली को तरस गयी। बिजली के चलते पानी के लिए भी मारामारी रही। चूल्हे-चौके भी ठंडे पड़े रहे। संडे की छुट्टी बेमजा हो गयी।ड्ढr फतुहा-पटना संचरण लाइन के टॉवर के पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाने से मीठापुर व गायघाट ग्रिड को सुबह से ही बिजली की आपूर्ति ठप पड़ गयी।ड्ढr ड्ढr जिससे पूर्वी, दक्षिणी पटना में बिजली पूरी तरह ठप हो गयी। बड़ी मशक्कत के बाद शाम चार बजे मीठापुर ग्रिड से बिजली की आपूर्ति शुरू की जा सकी पर गायघाट ग्रिड से आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी है। फतुहा ग्रिड व सैदपुर-कटरा से पटना सिटी क्षेत्र को दस-दस मेगावाट बिजली की आपूर्ति शुरू करने की कोशिश की जा रही है। सिटी क्षेत्र में देर रात तक बिजली की आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी थी। पेसू के मुताबिक दो दिन में आपूर्ति सामान्य हो सकेगी। रविवार की सुबह लगभग छह बजे धनुकी मोड़ के पास एक अनियंत्रित ट्रक सड़क से नीचे चली गयी व 132 केवीए के टॉवर से टकरा गयी। टक्कर इतना जोरदार था कि टॉवर पूरी तरह नीचे झुक गया। इसका कंडक्टर भी नीचे गिर गया। विद्युत बोर्ड के प्रवक्ता एसके घोष ने बताया कि ट्रांसमिशन के अभियंता तत्काल मौके पर पहुंचकर बिजली आपूर्ति बहाल करने में लग गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें