फोटो गैलरी

Hindi News जयकार से गूंजता रहा पूरा मंदिर परिसर

जयकार से गूंजता रहा पूरा मंदिर परिसर

माता जागरण परिवार के तत्वावधान में पूर्णिमा जागरणोत्सव की 11वीं वर्षगांठ पर भव्य देवी जागरण का आयोजन बिहटा के शीतला मंदिर प्रांगण में किया गया। इस मौके पर भोजपुरी कलाकार अरविंद कुमार अकेला उर्फ...

 जयकार से गूंजता रहा पूरा मंदिर परिसर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

माता जागरण परिवार के तत्वावधान में पूर्णिमा जागरणोत्सव की 11वीं वर्षगांठ पर भव्य देवी जागरण का आयोजन बिहटा के शीतला मंदिर प्रांगण में किया गया। इस मौके पर भोजपुरी कलाकार अरविंद कुमार अकेला उर्फ कल्लु, साक्षी, चंदा श्रीवास्तव, कोमल आदि ने माता के भजनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिससे पूरा माहौल भक्ितमय हो गया। छोटे-छोटे पांव हमार., लागे ला नीक लागे ला. आदि भजनों को लोगों ने खूब सराहा। इसके पूर्व लगभग सत्तर लोगों ने एक साथ विश्व कल्याण के संकल्प के साथ दुर्गा सप्तशती का पाठ किया। साथ ही सामूहिक हवन भी किया गया।ड्ढr ड्ढr पाठ के समापन के उपरांत नवकन्या का विधिवत पूजन किया गया। इस अवसर पर हाारों की संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धलुओं ने भाग लिया। इस दौरान माता का जयकारे से पूरा मंदिर परिसर गूंजता रहा । इस संदर्भ में जागरण परिवार के लोगों ने बताया कि आज के माहौल में जहां चारो ओर अशांति है। वैसे में भक्ित कार्यक्रम से शांति स्थापना में मदद मिलती है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण यह है कि इतने लोगों की उपस्थिति में भी बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के मां की कृपा से शांतिपूर्वक कार्यक्रम बीते 11 वर्षो से होते चला आ रहा है।ड्ढr ड्ढr कार्यक्रम में बिहटा व आसपास के गांवों का सहयोग मिलता रहता है। कार्यक्रम के आयोजन में मुखिया रानी देवी, गोविंद प्रसाद, वृजनंदन सिंह, सिद्धनाथ प्रसाद, सदानन्द सिंह, भोला चौरसिया पंचायत समिति सदस्य मंजू देवी, चितरांन सिंह, मुकेश कुमार, अशोक गुप्ता, अनिल कुमार सिंह, पूर्व मुखिया राज कुमार सिंह, सुरंद्र सिंह, संतोष सोनी, उमेश सोनी समेत सैकड़ों लोगों की भूमिका सराहनीय रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें