फोटो गैलरी

Hindi Newsबजट प्रस्तावों से लौटेगी आर्थिक वृद्धि मायाराम

बजट प्रस्तावों से लौटेगी आर्थिक वृद्धि: मायाराम

वित्त सचिव अरविंद मायाराम ने गुरुवार को कहा कि आम बजट में घोषित कदमों से निवेशकों में भरोसा आएगा और आर्थिक वृद्धि लौटेगी। मायाराम ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा कि वित्तमंत्री द्वारा घोषित...

बजट प्रस्तावों से लौटेगी आर्थिक वृद्धि: मायाराम
एजेंसीThu, 10 Jul 2014 06:35 PM
ऐप पर पढ़ें

वित्त सचिव अरविंद मायाराम ने गुरुवार को कहा कि आम बजट में घोषित कदमों से निवेशकों में भरोसा आएगा और आर्थिक वृद्धि लौटेगी।

मायाराम ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा कि वित्तमंत्री द्वारा घोषित कदमों से आर्थिक वृद्धि पटरी पर आएगी। अर्थव्यस्था में वृद्धि लौटनी चाहिए और उससे कर में उछाल आएगा।

उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री द्वारा घोषित कर लक्ष्य महत्वाकांक्षी नहीं हैं और करों में उछाल आएगा। कर कानूनों में पिछली तारीख से बदलाव के मुद्दे पर क्या कंपनियां निराश होंगी, यह पूछे जाने पर मायाराम ने कहा कि बचाव के उपाय पहले ही कर लिए गए हैं ताकि यह सुनिश्चित हो कि किसी तरह का उत्पीड़न नहीं होगा।

वित्त सचिव ने कहा कि मेरे हिसाब से पहली बार इस तरह की प्रणाली स्थापित की गई है, समिति इस पर विचार करेगी। यह भविष्य के लिए उठाया गया बड़ा कदम है और इससे निवेशकों में भरोसा आएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें