फोटो गैलरी

Hindi News सड़कें गड्ढामुक्त करने का अभियान चलेगा

सड़कें गड्ढामुक्त करने का अभियान चलेगा

प्रदेश में सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग विशेष अभियान चलाएगा। इसमें ग्रामीण सड़कों से लेकर जिला व राज्य सभी स्तर की सड़कें शामिल होंगी। लोक निर्माण मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी...

 सड़कें गड्ढामुक्त करने का अभियान चलेगा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रदेश में सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग विशेष अभियान चलाएगा। इसमें ग्रामीण सड़कों से लेकर जिला व राज्य सभी स्तर की सड़कें शामिल होंगी। लोक निर्माण मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने सोमवार को यहाँ लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा और मण्डी परिषद की बैठक में कहा कि 15 जून तक करीब 75 फीसदी सड़कों को बनाने का काम पूरा कर लिया जाए। खास तौर पर डॉ. अम्बेडकर ग्रामीण समग्र विकास योजना की सड़कों का काम। क्योंकि इस दौरान मौसम भी ठीक रहेगा और पैेसे की भी कमी नहीं है। लोक निर्माण विभाग को अप्रैल में ही करीब चार हाार करोड़ रुपए जारी किए जा चुके हैं। बैठक में ग्रामीण अभियंत्रण सेवा मंत्री जयवीर सिंह भी मौजूद थे।ड्ढr श्री सिद्दीकी ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर ग्रामीण समग्र विकास योजना में तीनों विभागों की सामूहिक जिम्मेदारी है लिहाजा तेजी लाई जाए। योजना के पहले चरण में वर्ष 2007-08 में 31 सड़कों को पूरा करना था। मौजूदा वित्तीय वर्ष में काम में और तेजी इसलिए भी लाई जाए क्योंकि मुख्यमंत्री लगातार इसकी समीक्षा कर रही हैं। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के पास पैसे की कमी नहीं है इसलिए वह अपने जिम्मे की सड़कों के निर्माण के काम को तेज कर। 31 मार्च तक इंतजार करने की कोई जरूरत नहीं।ड्ढr बैठक में लोक निर्माण विभाग के बरली, कानपुर और इलाहाबाद जोन के अफसर भी मौजूद थे। श्री सिद्दीकी ने कहा कि जिन खण्डों में काम धीमा है वहाँ गड़बड़ियों को ठीक किया जाए। लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव रवीन्द्र सिंह और प्रमुख अभियंता टी. राम भी बैठक में मौजूद थे। बैठक में मौजूद ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के प्रमुख सचिव सौरभ चंद्रा ने कहा कि 124 ग्राम सभाओं में अम्बेडकर ग्रामीण समग्र विकास योजना की सड़क बनाने का काम पूरा हो गया है। बैठक में सचिव

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें