फोटो गैलरी

Hindi News शाहरुख ने खोला गलियारों का जाम

शाहरुख ने खोला गलियारों का जाम

फिल्म स्टार शाहरुख खान के बयान के बाद आईपीएल के आयोजक हरकत में आ गए हैं। वे अब एक ऐसा सिस्टम बनाने जा रहे हैं, जिससे मैच के दौरान टीम और मालिकों का साथ सुनिश्चित किया जा सके। आईपीएल ने निर्णय लिया है...

 शाहरुख ने खोला गलियारों का जाम
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

फिल्म स्टार शाहरुख खान के बयान के बाद आईपीएल के आयोजक हरकत में आ गए हैं। वे अब एक ऐसा सिस्टम बनाने जा रहे हैं, जिससे मैच के दौरान टीम और मालिकों का साथ सुनिश्चित किया जा सके। आईपीएल ने निर्णय लिया है कि आठों टीमों के एक-एक सदस्य को आल एरिया एक्सेस पास दिया जाए। इससे एंटी करप्शन यूनिट अधिकारी उन्हें टीम के ड्रेसिंग रूम या डग आउट एरिया में जाने से नहीं रोक पाएंगे। बालीवुड सुपरस्टार और कोलकाता टीम के मालिक शाहरुख खान ने बीती रात निराशा जताते हुए कहा था कि आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट ने उन्हें खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम और डग आउट एरिए में जाने से रोका। उन्होंने यह भी कहा था कि मैं आईसीसी के नियम नहीं जानता पर मैं अपनी टीम के साथ रहूंगा। आईसीसी ने इसे बीसीसीआई का घरलू मामला बताते हुए उनके बयान पर हैरानी जताई है। इधर, बीसीसीआई के सचिव निरांन शाह ने कहा कि खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम में प्रवेश के लिए एक जरूरी प्रक्रिया होती है। यह नियम शाहरुख के लिए भी है। उन्हें खिलाड़ियों के पास जाने के लिए आईपीएल के भ्रष्टाचार निरोधी अधिकारी से इजाजत लेनी चाहिए थी। आईपीएल के चेयरमैन और कमिश्नर ललित मोदी ने कहा कि रविवार रात की घटना के बाद अब कोशिश की जाएगी कि ऐसा दोबारा न हो। मोदी ने कहा कि यह टूर्नामेंट आईसीसी के नियमों के अनुसार खेला जा रहा है। एंटी करप्शन यूनिट के अधिकारी ने उन्हें नियमानुसार ही रोका था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें