फोटो गैलरी

Hindi Newsफिल्मों को लेकर पक्षपात करते हैं समीक्षक फराह

फिल्मों को लेकर पक्षपात करते हैं समीक्षक : फराह

फिल्मकार-कोरियोग्राफर फराह खान का मानना है कि फिल्म समीक्षक बनावटी, धीमे और उबाऊ फिल्मों को लेकर पूर्वाग्रह से ग्रसित होते हैं। फराह इस समय अपनी आनेवाली फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की शूटिंग...

फिल्मों को लेकर पक्षपात करते हैं समीक्षक : फराह
एजेंसीFri, 04 Jul 2014 01:27 PM
ऐप पर पढ़ें

फिल्मकार-कोरियोग्राफर फराह खान का मानना है कि फिल्म समीक्षक बनावटी, धीमे और उबाऊ फिल्मों को लेकर पूर्वाग्रह से ग्रसित होते हैं।

फराह इस समय अपनी आनेवाली फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।

फराह ने बुधवार को टेलीविजन पर आने वाले रिएलिटी कार्यक्रम ‘एंटरटेंमेंट के लिए कुछ भी करेगा’ में कहा, ‘‘यदि कोई फिल्म दर्शकों और समीक्षकों सबको पसंद आती हैं, तो बहुत अच्छी बात है। लेकिन मुझे लगता है कि व्यावसायिक सिनेमा को लेकर यहां थोड़ा पूर्वाग्रह होता है। मुझे पता है कि फिल्म समीक्षक सिर्फ अपना काम करते हैं, लेकिन समीक्षकों का एक वर्ग ऐसा भी है, जिन्हें सिर्फ धीमी और उबाऊ फिल्में ही पसंद आती हैं।’’

फराह कहती हैं कि इन समीक्षकों को व्यावसायिक फिल्मों की समीक्षा बंद कर देनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उनको व्यावसायिक फिल्मों की समीक्षा ही नहीं करनी चाहिए। जिन लोगों को व्यावसायिक फिल्में पसंद हैं उन्हें यह काम करना चाहिए।’’

फराह ने कहा कि उनके भाई साजिद खान की फिल्म ‘हमशक्ल’ को समीक्षकों की अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अच्छा व्यवसाय किया। वैसे ही फिल्म ‘एक विलेन’ की भी समीक्षा नकारात्मक रही, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ रही थी।

फराह की आने वाली फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन, दीपिका पादुकोण, सोनू सूद और बमन ईरानी जैसे कलाकार हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें