फोटो गैलरी

Hindi Newsअमेरिकी विमान में 12 मिनट तक मची रही अफरा़-तफरी

अमेरिकी विमान में 12 मिनट तक मची रही अफरा़-तफरी

एक अमेरिकी विमान में उस समय सबकी सांसें अटक गई, जब विमान 38,000 फुट ऊपर से यकायक नीचे गिरने लगा। बीच हवा में विमान का इमर्जेंसी इवेकुएशन स्लाइड खुलने से विमान 12 मिनट तक गिरता रहा। हालांकि, पायलट ने...

अमेरिकी विमान में 12 मिनट तक मची रही अफरा़-तफरी
एजेंसीMon, 30 Jun 2014 06:02 PM
ऐप पर पढ़ें

एक अमेरिकी विमान में उस समय सबकी सांसें अटक गई, जब विमान 38,000 फुट ऊपर से यकायक नीचे गिरने लगा। बीच हवा में विमान का इमर्जेंसी इवेकुएशन स्लाइड खुलने से विमान 12 मिनट तक गिरता रहा। हालांकि, पायलट ने आपात स्थिति में विमान को उतार लिया। विमान में 101 लोग सवार थे।

शिकागो से लॉस एजेंलिस के लिए उड़ान भरने वाले यूनाइटेड एयरलाइंस के विमान को आपात स्थिति में विशिता ले जाया गया। उड़ान संख्या 1463 वाले विमान को कल स्थानीय समय के मुताबिक रात्रि 10:30 बजे मिड़़कंटिनेंट हवाईअड्डे पर उतारा गया।

फ्लाइटअवेयर डाट काम के मुताबिक, बोइंग़़737-700 विमान 10:05 बजे 38,000 फुट की ऊंचाई पर था और केबिन दबाव में गिरावट के चलते यह 12 मिनट में गिरकर 11,000 फुट की ऊंचाई पर आ गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें