फोटो गैलरी

Hindi News संक्षिप्त खबर

संक्षिप्त खबर

ैबिनेट की बैठक स्थगितड्ढr बुधवार को राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक नहीं हुई। अपरिहार्य कारणों से मंत्रिपरिषद की बैठक स्थगित की गयी है। कैबिनेट सचिव एनएन पांडेय ने बैठक स्थगित होने की सूचना दी। पूर्व...

 संक्षिप्त खबर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ैबिनेट की बैठक स्थगितड्ढr बुधवार को राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक नहीं हुई। अपरिहार्य कारणों से मंत्रिपरिषद की बैठक स्थगित की गयी है। कैबिनेट सचिव एनएन पांडेय ने बैठक स्थगित होने की सूचना दी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चार बजे से बैठक का समय तय था। सीएम एवं मंत्री दुलाल भुइंया निर्धारित समय से पूर्व ही प्रोजेक्ट भवन पहुंच गये थे। बाद में फाइलों को निपटा कर वे लौट गये।ड्ढr शिक्षकों की ट्रेनिंग जून सेड्ढr राज्य के शिक्षकों को जून से सितंबर तक ट्रेनिंग दी जायेगी। इसके लिए माहवार कार्यक्रम झारखंड शिक्षा परियोजना ने तैयार किया है। जून में सभी पारा शिक्षकों को हिन्दी एवं अंग्रेजी विषय में चार दिवसीय प्रखंडस्तरीय आवासीय ट्रेनिंग, जुलाई में भी चार दिवसीय बहुवर्गीय प्रशिक्षण, अगस्त में पांच दिवसीय गणित प्रशिक्षण एवं सितंबर में विज्ञान-सामान्य विज्ञान पर आधारित ट्रेनिंग दी जायेगी।ड्ढr 1601 सेतु सेंटर खुलेंगेड्ढr संकुल स्तर पर 1601 सेतु पाठय़क्रम सेंटर खोले जायेंगे। प्रत्येक केंद्र पर 40 बच्चों को गैर आवासीय शिक्षा मिलेगी। ये केंद्र गामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्र में खोले जायेंगे। इन केंद्रों में वैसे छात्रों को जोड़ा जायेगा, जो किसी कारण से स्कूल नहीं पहुंच पाते। इसी शैक्षणिक सत्र में शिक्षा विभाग ने सभी सेंटर खोलने का निर्णय लिया है।ड्ढr व्यावहारिक ज्ञान देगा विभागड्ढr राज्य में बड़ी उम्र की युवतियों को किताबी ज्ञान के साथ जीवन कौशल से संबंधित ज्ञान भी दिया जायेगा। इसके लिए शिक्षा विभाग आवासीय कैंप स्कूल खोलेगा। यह केंद्र वैसे क्षेत्रों में खुलेगा, जहां आसपास स्कूल नहीं है। साथ ही स्कूल की स्थापना भी संभव नहीं है। इससे दस हाार युवतियों को जोड़ने का प्रावधान किया गया है।ड्ढr सचिव से मिलेड्ढr शिक्षकों से शिक्षण भत्ता वसूली पर पुनर्विचार किया जायेगा। इसके लिए एजी को मामलों से अवगत कराया जायेगा। उक्त आश्वासन शिक्षा सचिव जेबी तुबिद ने संघ के प्रतिनिधियों को दिया। झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ का शिष्टमंडल सचिव से मिला। इसमें सुधांशु दत्त, आनंद लाल, संजय त्रिवेदी, रांीत राम, वैद्यनाथ राय, अरविंद मिश्रा व अन्य शामिल थे।ड्ढr परीक्षा 10 जून सेड्ढr इंटरमीडिएट दो वर्षीय व्यावसायिक परीक्षा 10 जून से होगी। परीक्षा का कार्यक्रम एकेडेमिक कौंसिल ने जारी कर दिया है। परीक्षा प्रमंडल मुख्यालय में होगी। इसके लिए पांच केंद्र बनाये गये हैं। एडमिट कार्ड वितरण का कार्य शुरू हो गया है। प्रायोगिक परीक्षा 16 से 1ाून तक होगी।ड्ढr पदस्थापित होंगे ड्राइवरड्ढr सीसीएल में सव्रे ऑफ हो चुकी गाड़ियों के ड्राइवरों को शीघ्र ही पदस्थापित किया जायेगा। डीपी टीके चांद ने कहा कि कई जगह ड्राइवरों की जरूरत है। इसका आकलन हो रहा है। करीब 38 गाड़ियों को सव्रे ऑफ कियाड्ढr गया है। चाईबासा एसपीको नोटिस झारखंड हाइकोर्ट ने चाईबासा के एसपी को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। जस्टिस आरआर प्रसाद की अदालत ने ए सेन की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया। अदालत ने कहा कि यदि प्रार्थी लीज की जमीन पर कोई काम करा रहा है, तो उसमें बाधा नहीं पहुंचायी जाये। ए सेन ने याचिका दायर कर कहा है कि चाईबासा में उन्होंने सरकार से जमीन लीज पर ली है। लीज की अवधि समाप्त होने के बाद नवीकरण के लिए उन्होंने आवेदन दिया। लीज नवीकरण के लिए सिफारिश भी कर दी गयी, लेकिन राजस्व अथॉरिटी ने फाइल क्लीयर नहीं की। मामला लंबित है। सिफारिश के बाद वह चहारदीवारी की मरम्मत करा रहे थे। इसी बीच एसपी ने काम बंद करा दिया।ड्ढr प्राचार्य को नोटिसड्ढr झारखंड हाइकोर्ट ने धनबाद पॉलिटेक्िनक के प्राचार्य को नोटिस जारी करते हुए यथास्थिति बनाये रखने का निर्देश दिया। इस संबंध में दरगाही मियां ने याचिका दायर की है। इसमें कहा गया है कि पॉलिटेक्िनक के प्राचार्य चहारदीवारी के नाम पर उनकी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। अनुशंसित रसायनड्ढr कार्बनडेािम 50 प्रतिशत घुलनशील चूर्ण : यह बाजार में बेविस्टीन, जेकेस्टीन, डेरोसाल, धनुस्टीन, बेनफील, केविस्टीन, हीटास्टीन, एरस्ट नाम से मिलता है। इससे200 ग्राम से एक क्िवंटल बीज उपचारित की जा सकती है। केप्टान 75 प्रतिशत घुलनशील चूर्ण : यह कैपटाफ नाम से बाजार में मिलता है। इसका और थीरम का 300 ग्राम से एक क्िवंटल बीज उपचारित किया जा सकता है।ड्ढr

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें