फोटो गैलरी

Hindi News उपकेन्द्र में घुस किसानों ने किया प्रदर्शन

उपकेन्द्र में घुस किसानों ने किया प्रदर्शन

पावरग्रिड के गौरीचक स्थित विद्युत उपकेन्द्र पर उस समय विचित्र स्थिति उत्पन्न हो गई जब निकट के किसान मुआवजा नहीं मिलने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करने पहुंच गए। उनका कहना था कि उनकी जमीन तो ली गई,...

 उपकेन्द्र में घुस किसानों ने किया प्रदर्शन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पावरग्रिड के गौरीचक स्थित विद्युत उपकेन्द्र पर उस समय विचित्र स्थिति उत्पन्न हो गई जब निकट के किसान मुआवजा नहीं मिलने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करने पहुंच गए। उनका कहना था कि उनकी जमीन तो ली गई, लेकिन उन्हें अबतक मुआवजा नहीं मिला है। उन्होंने पावरग्रिड के सीएमडी से भी इस मुद्दे पर बात करने की कोशिश की।ड्ढr लगभग पचास की संख्या में ये लोग उपकेन्द्र के अंदर तक पहुंच गए और उग्र प्रदर्शन करने लगे। कुछ लोग बिजली मांगने भी वहां पहुंच गए।ड्ढr ड्ढr पावरग्रिड का 400220 केवी क्षमता का यह सब स्टेशन पटना-गया रोड के संपतचक प्रखंड के गौरीचक गांव में स्थित है। इस उपकेन्द्र के लिए मुख्य सड़क के निकट 43.70 एकड़ का अधिग्रहण किया गया है। उधर पावरग्रिड के अधिकारियों का कहना था कि मुआवजा से उनका कोई लेना-देना नहीं है। जमीन की राशि उन्होंने राज्य सरकार के पास जमा करवा दी है। मुआवजा देना जिला प्रशासन का काम है। लिहाजा आगे की कार्रवाई के संदर्भ में वे कुछ नहीं कह सकते।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें