फोटो गैलरी

Hindi News ‘भागवत गीता’ को आवाज देंगे बच्चन

‘भागवत गीता’ को आवाज देंगे बच्चन

महानायक अमिताभ बच्चन हनुमान चालीसा के बाद अब भागवत गीता को भी अपनी आवाज देने के लिए तैयार हैं। भागवत गीता उनके पिता दिवंगत हरिवंश राय बच्चन की काव्यात्मक रचना है। इससे पहले वह अपने पिता की रचना...

 ‘भागवत गीता’ को आवाज देंगे बच्चन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

महानायक अमिताभ बच्चन हनुमान चालीसा के बाद अब भागवत गीता को भी अपनी आवाज देने के लिए तैयार हैं। भागवत गीता उनके पिता दिवंगत हरिवंश राय बच्चन की काव्यात्मक रचना है। इससे पहले वह अपने पिता की रचना मधुशाला को अपनी आवाज दे चुके हैं। लेकिन अमिताभ ने अपने पिता को श्रद्धांजलि समíपत करने के लिए भागवत गीता का चयन किया है। उनका मानना है कि भागवत गीता उनके पिता की एक गुमनाम रचना है मगर यह साहित्यिक के साथ धार्मिक रूप से भी काफी महत्व वाली रचना है। भागवत गीता के लिए संगीतकार आदेश श्रीवास्तव धुन तैयार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भागवत गीता के लिए धुन तैयार करने का काम जारी है।इसके लिए वह अमिताभ के साथ चर्चा कर रहे हैं और इसमें अमिताभ बहुत ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि भागवत गीता के लिए धुनें तैयार करना उनके लिए चुनौती है। वह एसी धुनें तैयार करना चाहते है जिससे न सिर्फ हरिवंश राय बच्चन की इस रचना को लोग अपने घरों में रख सकेंगे बल्कि उनके साथ अमिताभ भी गौरवांवित होंगे। आदेश का कहना है कि हनुमान चालीसा की रिकाìडग हो चुकी है और इसे अमिताभ ने राग में गाया है। इसी हनुमान चालीसा के साथ आदेश अपनी म्यूजिक कंपनी भी लांच कर रहे हैं।ड्ढr आदेश ने बताया कि उन्होंने अमिताभ के लिए कई फिल्मी धुनें बनाई हैं लेकिन भागवत गीता को लेकर वह जिस तरह से उत्साहित हैं उससे उनके सामने चुनौती बढ़ गई है और वह अमिताभ को एक बार फिर राग में गवाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें