फोटो गैलरी

Hindi Newsथियेटर फेस्टिवल में नाटकों की बहार

थियेटर फेस्टिवल में नाटकों की बहार

राजधानी में इन दिनों रंगप्रेमियों के लिए एक से बढ़ कर एक नाटकों का मंचन हो रहा है। द फिल्म एंड थियेटर सोसायटी द्वारा जहां श्रीराम सेंटर ऑडिटोरियम में समर थियेटर फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है, वहीं...

थियेटर फेस्टिवल में नाटकों की बहार
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 21 Jun 2014 11:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राजधानी में इन दिनों रंगप्रेमियों के लिए एक से बढ़ कर एक नाटकों का मंचन हो रहा है। द फिल्म एंड थियेटर सोसायटी द्वारा जहां श्रीराम सेंटर ऑडिटोरियम में समर थियेटर फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है, वहीं पिरोज ट्रप द्वारा भी अनेक नाटकों का मंचन किया जा रहा है। समर थियेटर फेस्टिवल में आप आज अतुल सत्य कौशिक निर्देशित नाटक सौदागर का आनन्द उठा सकते हैं, जबकि कल यानी रविवार को वो लाहौर का मंचन होने वाला है। इस नाटक के निर्देशक भी अतुल सत्य कौशिक ही हैं और इन नाटकों के मंचन का समय शाम 7 बजे है। पिरोज ट्रप के नाटकों का मंचन श्रीराम सेंटर ऑडिटोरियम और एपिसेंटर में होने वाला है। 27 जून को शाम 7.30 बजे गालिब इन देलही  का मंचन होगा, जबकि 28 को भी गुड़गांव स्थित एपिसेंटर में इसी नाटक का मंचन होने वाला है। 29 जून को एपिसेंटर ऑडिटोरियम में शाहजहां-ओ-मुमताज का मंचन होने वाला है। इन नाटकों के निर्देशक डॉं. एम. सईद आलम हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें