फोटो गैलरी

Hindi News दीवार खरोंचकर ‘नो’ मिटा दिया, बन गई ‘कार पार्किंग’

दीवार खरोंचकर ‘नो’ मिटा दिया, बन गई ‘कार पार्किंग’

श्रीराम टावर की तरफ शक्ित भवन की दीवार पर कई जगह लिखा हुआ है ‘नो कार पार्किंग’। श्री राम टावर की पार्किंग स्टैण्ड के ठेकेदार ने खरोंचकर उससे ‘नो’ मिटा दिया और अब रह गया ‘कार पार्किंग’। कार खड़ी...

 दीवार खरोंचकर ‘नो’ मिटा दिया, बन गई ‘कार पार्किंग’
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

श्रीराम टावर की तरफ शक्ित भवन की दीवार पर कई जगह लिखा हुआ है ‘नो कार पार्किंग’। श्री राम टावर की पार्किंग स्टैण्ड के ठेकेदार ने खरोंचकर उससे ‘नो’ मिटा दिया और अब रह गया ‘कार पार्किंग’। कार खड़ी करवानी शुरू कर दीं और वसूली भी। दबंग ठेकेदार इसी तरह सरकारी भवनों की दीवारों से छेड़छाड़ कर अवैध कार पार्किंग चला रहे हैं। यहाँ सड़क पर दोनों ओर पार्किंग होने के कारण दिन भर जाम लगा रहता है। लोग परशान हैं लेकिन नगर निगम के अफसरों को कोई सरोकार नहीं, उन्हें तो सिर्फ मोटी रकम चाहिए।ड्ढr यह हाल सिर्फ यहीं का नहीं। शहर भर में ठेकेदार तय जमीन से दोगुनी जमीन घेरकर पार्किंग कर रहे हैं। कोई कार्रवाई न होने का सबसे बड़ा कारण यह है कि इसमें खुद नगर निगम के कर्मचारियों, अधिकारियों और पुलिस की मिलीभगत रहती है। सहारागंज के बाहर की पार्किंग इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। पूरा शाहनजफ रोड और राणा प्रताप मार्ग पर नेशनल कॉलेज से काल्र्टन होटल तक की पट्टी पर पार्किंग हो रही है। यहाँ भी कई जगह नो पार्किंग का बोर्ड लगा हुआ है। यहाँ पर हर समय पुलिस तैनात रहती है लेकिन उनकी ही देखरख में स्टैण्ड चल रहा है। इस बार में ठेकेदार का कहना है कि राणा प्रताप मार्ग पर काल्र्टन होटल की तरफ पार्किंग नहीं करा रहा। वहाँ ऐसे ही लोग वाहन खड़े कर देते हैं। नगर आयुक्त शैलेश कुमार सिंह का कहना है कि वे खुद पार्किंग स्टैण्डों का जायजा लेंगे। ठेकेदारों के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाएँगे और नगर निगम के अधिकारी या कर्मचारी जिम्मेदार हुए तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। अपर नगर आयुक्त एसी सिन्हा का कहना है कि सभी जोनल अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में पार्किंग स्टैण्डों पर हो रही गड़बड़ियों पर नजर रखें। किसी भी नागरिक को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें