फोटो गैलरी

Hindi Newsहिन्दुस्तान हेल्पलाइन

हिन्दुस्तान हेल्पलाइन

आज के विशेषज्ञ डॉ. पीके खुराना, प्राचार्य, शहीद भगत सिंह कॉलेज डीयू के 40 से अधिक स्नातक कोर्स में दाखिले के लिए प्रक्रिया जारी है। नए बदलावों को लेकर छात्रों के मन में कई सवाल हैं। इन सवालों का...

हिन्दुस्तान हेल्पलाइन
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 17 Jun 2014 11:26 AM
ऐप पर पढ़ें

आज के विशेषज्ञ
डॉ. पीके खुराना, प्राचार्य, शहीद भगत सिंह कॉलेज

डीयू के 40 से अधिक स्नातक कोर्स में दाखिले के लिए प्रक्रिया जारी है। नए बदलावों को लेकर छात्रों के मन में कई सवाल हैं। इन सवालों का जवाब हमारे विशेषज्ञ ‘हैलो हिन्दुस्तान’ हेल्पलाइन के जरिए रोजाना देंगे।

1. मेरे कॉमर्स में 45.2 प्रतिशत अंक है क्या मुझे दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला मिल सकताहै?

ज्योति गौर
जवाब:
नहीं आपका दाखिला डीयू में नही होगा। पिछला अनुभव कहता है कि कॉमर्स की कटऑफ अधिक होती है। ऐसे में इस बार भी कॉमर्स की कटऑफ हाई ही रहेगी।

2. मैं कॉमर्स की छात्रा हूं क्या मैं बीएलड कर सकती हूं?
ऋतु कुमार
जवाब:
बीएलड के लिए प्रवेश परीक्षा होती है और अब बीएलड की प्रवेश परीक्षा हो चुकी है ऐसे में अब आपको अगले साल आवेदन करना होगा।

3. मैंने साइंस में 91.75 प्रतिशत अंक पाएं हैं। क्या मुझे दिल्ली विश्वविद्यालय के किसी कॉलेज में बीटेक मिल सकता है?
आकांक्षा
जवाब
: 24 जून को कटऑफ आएगी। ऐसे में कटऑफ आने के बाद ही दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी।
 
4. मैंने डीयू का आवेदन कर दिया है क्या मैं नॉन कॉलेजिएट में आवेदन कर सकती हूं?
प्रतिभा
जवाब
: हां आप नॉन कॉलेजिएट में आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन 17 जून से शुरू है।

5. मैंने 12वीं में कॉमर्स किया है क्या मैं बीएलड कर सकती हूं?
श्याम पांडेय
जवाब:
उत्तर-नहीं,डीयू के गाइडलाइंस के तहत कॉमर्स के छात्र बीएलड नहीं कर सकते।

6. 12वीं कक्षा में मेरे बेस्ट फोर में 85.5 प्रतिशत अंक है, मैं कंप्यूटर साइंस में बीए करना चाहता हूं, मेरे पास पीसीएम विषय थे ऐसे में मुझे 5 प्रतिशत का लाभ होगा
ललित कुमार
जवाब
: हां आपको 5 प्रतिशत का अतिरिक्त लाभ होगा। कटऑफ आने के बाद आप अंकों के अनुसार डीयू के कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं।

7. किन किन क्षेत्रों के जाटों के प्रमाण पत्र को मान्य माना जाएगा।
ज्योति
जवाब:
4 मार्च 2014 के अनुसार दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल, यूपी इन क्षेत्रों के जाटों को ओबीसी का कैटेगिरी में शामिल किया जाएगा।

8. मेरी बेटी ने पिछले साल बारहवीं कक्षा में 78 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। इस बार उसने डीयू में ग्रेजुएशन के लिए आवेदन पत्र भरा है। ऐसे में गैप ईअर वाले छात्र का दाखिला हो पाएगा? साथ ही उसके साथ कौन से दस्तावेज लगाने होंगे।
संदीप विज, अभिभावक
जवाब:
अगर छात्रा ने गैप ईअर में किसी विशेष कोर्स या किसी विशेष एट्रेंस की तैयारी की है तो उसके बारे में कॉलेज को बताना होगा। अगर छात्रा ने कुछ भी नहीं किया है तो वह भी कॉलेज में बताना होगा। गैप ईअर का दाखिला लिया जाता है।

अगर आप की दाखिला संबंधी कोई समस्या है तो आपके पूछे गए सवालों को प्रकाशित किया जाएगा। आप हमें hellohindustan@livehindustan.com पर मेल कर सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें