फोटो गैलरी

Hindi News मेरे पति ने नहीं की हत्या : नूपुर तलवार

मेरे पति ने नहीं की हत्या : नूपुर तलवार

नोएडा पुलिस द्वारा आरुषि हत्याकांड की गुत्थी सुलझाए जाने के दावे के चौबीस घंटे के भीतर ही मामले ने शनिवार को उस समय नया मोड़ ले लिया जब आरुषी की मां डॉ. नूपुर तलवार ने कहा कि उनके पति जानवर नहीं है,...

 मेरे पति ने नहीं की हत्या : नूपुर तलवार
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

नोएडा पुलिस द्वारा आरुषि हत्याकांड की गुत्थी सुलझाए जाने के दावे के चौबीस घंटे के भीतर ही मामले ने शनिवार को उस समय नया मोड़ ले लिया जब आरुषी की मां डॉ. नूपुर तलवार ने कहा कि उनके पति जानवर नहीं है, जो अपनी बेटी को मार डालते। डॉ. नूपुर ने हत्या के पीछे पुलिस द्वारा गिनाए गए मकसदों को भी खारिज करते हुए कहा कि कोई मां उस पति को बचाने की कोशिश कर ही नहीं सकती, जिसने अपनी बेटी का कत्ल किया हो। उन्होंने कहा कि आप यह सोच भी कैसे सकते हैं कि कोई मां यह जानते हुए भी अपने पति को बचा सकती है जिसने अपनी बेटी की जान ली हो। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आरुषि को मारने वाला जानवर अभी पकड़ा नहीं गया है। उनके पति को पुलिस ने गलत फंसाया है और उन्हें बचाने के लिए वह आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ेंगी। उन्होंने कहा कि आरुषि ही मुझे हौसला देगी कि मैं उसके पिता को निदर्ोष साबित कर सकूं। पुलिस ने 16 मई को सामने आए इस सनसनीखेज हत्याकांड के बारे में शुक्रवार को कहा था कि आरुषि के पिता डॉक्टर राजेश तलवार ने ही अपनी बच्ची और घर के नौकर हेमराज को मार डाला क्योंकि उन दोनों को डॉक्टर के अवैध संबंध का पता चल गया था। इतना ही नहीं पुलिस ने यह भी कहा कि हेमराज इन संबंधों की जानकारी होने का नाजायज फायदा उठाने की कोशिश कर रहा था और आरुषि से नजदीकी बढ़ा रहा था। लेकिन आरुषि की मां ने कहा कि हेमराज ऐसा व्यक्ित नहीं था। उन्होंने कहा कि उस रोज दोपहर को हमने पनीर की सब्जी खाई थी तो हेमराज ने कहा कि देखो आज दीदी ने पिजा वगैरह की जिद नहीं की और पनीर खाया है। डॉ. नूपुर ने डॉ. अनीता दुर्रानी को अपनी पारिवारिक मित्र बताया जिनके बारे में पुलिस ने कहा है कि डॉ. तलवार के उनसे अवैध संबंध थे। उन्होंने कहा कि आरुषि के पैदा होने के बाद से ही अनीता और उनके पति से हमारे घरेलू रिश्ते रहे हैं। एक दूसरे के सुख-दुख में हमने साथ दिया है। उन्होंने कहा कि हादसे की रात भी परिवार ने साथ में खाना खाया था और रोज की तरह सोने गए थे। उन्होंने कहा कि आरुषि अपने स्कूल की छुट्टियां होने के बाद अपने जन्म दिन की तैयारी में जुटी थी। राजेश भी कह रहे थे कि आरुषि अपने दोस्तों को बुला जन्म दिन अच्छे से मनाना चाहती है। वह अपनी सहेलियों और दोस्तों को फोन करती रहती थी और उनसे जन्म दिन पर जरूर आने के लिए कह रही थी। डॉ. नूपुर ने कहा कि राजेश तो बुरी तरह टूट गए हैं। वह तो पूरी तरह सदमे में हैं। पुलिस डॉक्टर तलवार को शुक्रवार को गिरफ्तार कर चुकी है। हत्याकांड की गांठे सुलझाने के उत्तर प्रदेश पुलिस के दावे के बाद से आरुषि की मां की भूमिका के बारे में अनेक सवाल उठाए जा रहे थे। लेकिन अब डॉ. नूपुर के शनिवार के सार्वजनिक बयानों से मामला फिर उलझा हुआ नजर आ रहा है और शक की सुई किसी और की आेर घूम गई है जो अभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें