फोटो गैलरी

Hindi Newsब्यास नदी हादसा, एक इंजीनियर और स्टाफ निलंबित

ब्यास नदी हादसा, एक इंजीनियर और स्टाफ निलंबित

हिमाचल प्रदेश में मंडी जिला के मनाली में ब्यास नदी में कल शाम हुआ दर्दनाक हादसे की उच्च स्तरीय जांच का आदेश देते हुए लारजी बांध परियोजना के एक इंजीनियर और एक कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया...

ब्यास नदी हादसा, एक इंजीनियर और स्टाफ निलंबित
एजेंसीTue, 10 Jun 2014 01:05 AM
ऐप पर पढ़ें

हिमाचल प्रदेश में मंडी जिला के मनाली में ब्यास नदी में कल शाम हुआ दर्दनाक हादसे की उच्च स्तरीय जांच का आदेश देते हुए लारजी बांध परियोजना के एक इंजीनियर और एक कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्नी वीरभद्र सिंह ने कुल्लू जिले में कल ब्यास नदी में हैदराबाद के एक इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट के छात्रों की डूबने की घटना की जांच के आदेश दिए। राज्य सरकार ने इस सम्बंध में मंडी डिवीजन के मंडलायुक्त ओंकार चंद शर्मा के रूप में एक सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया है। मौके पर पहुंची केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि हादसे के लिए जिम्मेदार सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कालेज के प्रधानाचार्य से बात करके छात्रों और उसी हिमाचल यात्रा के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें