फोटो गैलरी

Hindi Newsसौ दिन के एजेंडे पर काम का पूरा हिसाब लेंगे मोदी

सौ दिन के एजेंडे पर काम का पूरा हिसाब लेंगे मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट के साथ राज्यमंत्रियों को भी सौ दिन के एजेंडे के लिए पूरी तैयारी और उस पर तेजी से काम करने की नसीहत दी है। पीएम आवास पर सोमवार को लगभग तीन घंटे चली बैठक में मोदी...

सौ दिन के एजेंडे पर काम का पूरा हिसाब लेंगे मोदी
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 03 Jun 2014 08:28 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट के साथ राज्यमंत्रियों को भी सौ दिन के एजेंडे के लिए पूरी तैयारी और उस पर तेजी से काम करने की नसीहत दी है। पीएम आवास पर सोमवार को लगभग तीन घंटे चली बैठक में मोदी ने साफ किया कि जनता की उम्मीदें बहुत ज्यादा हैं और उन पर खरा उतरने के लिए प्राथमिकताएं तय करके पूरी मेहनत से काम करना होगा।

शुक्रवार तक काम की रिपोर्ट तैयार करें
मंत्रिपरिषद की बैठक में मोदी ने सभी मंत्रियों से कहा कि वे शुक्रवार तक अपने-अपने मंत्रलयों की अब तक के काम की रिपोर्ट तैयार कर लें। उस पर किस तरह काम करना है, उसका खाका भी खींच लें। मोदी सरकार अगले सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण में अपनी सरकार की कार्ययोजना का खाका पेश करेगी। इसमें हर मंत्रलय के लक्ष्य तय किए जाएंगे।

मंत्रियों को फिर दी नसीहत
मोदी ने सभी मंत्रियों को आगाह किया कि वे मंत्रलय के कामकाज व अपने स्टाफ में नाते रिश्तेदारों को दूर रखें। सुशासन व विकास के एजेंडे को सामने रखते हुए काम करने का मशविरा देते हुए मोदी ने कहा कि विशेषज्ञों की टीम को साथ जोड़ें और अपने आसपास भी ऐसे लोगों को रखें जो काम को जानते हों। प्रधानमंत्री मंगलवार को विभिन्न विभागों के सचिवों से बात कर खुद भी स्थिति का जायजा लेंगे और उन्हें आगे के कामकाज को लेकर निर्देश देंगे। मोदी की प्रमुख मंत्रलयों पर पैनी नजर है क्योंकि इनसे जनता में सीधे संदेश जाएगा।

इन मुद्दों पर रहेगा ध्यान
----------------------------------
वित्त
1. महंगाई पर लगाम लगाना
2. काले धन को वापस लाना
3. भ्रष्टाचार पर रोक लगाना

गृह
1. आंतरिक सुरक्षा की मजबूती
2. नक्सलवाद पर नियंत्रण पाना
3. आतंकवाद की रोकथाम

स्वास्थ्य
1. जेनेरिक दवाएं मुफ्त में देना
2. हर राज्य में एक एम्स
3. तंबाकू, शराब पर जागरूकता

जल संसाधन
1. गंगा की सफाई करना
2. नदियों को जोड़ना
3. सिंचाई प्रोजेक्ट में तेजी

सड़क
1. रोजाना सड़क निर्माण के लक्ष्य
2. जल परिवहन बढ़ाना
3. टोल टैक्स की समीक्षा करना

रेलवे
1. बुलेट ट्रेन की शुरुआत
2. सुरक्षा, संरक्षा पर जोर देना
3. जरूरी चीजों का परिवहन

ऊर्जा
1. बिजली का उत्पादन बढ़ाना
2. पर्यावरण से मंजूरी में तेजी
3. परियोजनाओं में तेजी लाना

शहरी विकास
1. सौ शहरों की निर्माण योजना
2. सस्ते आवासों का निर्माण
3. स्वच्छता सुविधाएं और बढ़ाना

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें