फोटो गैलरी

Hindi News क्लार्कचच ने दिलाई ऑस्ट्रेलिया कचचो जीत

क्लार्कचच ने दिलाई ऑस्ट्रेलिया कचचो जीत

तेज गेंदबाज स्टुअर्ट क्लार्क के बेहतरीन प्रदर्शन की मदद से आस्ट्रेलिया ने पहले क्रिकेट टेस्ट में रन से शिकस्त दे दी। टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को मेहमान टीम ने वेस्ट इंडीज पर जीत के साथ ही...

 क्लार्कचच ने दिलाई ऑस्ट्रेलिया कचचो जीत
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

तेज गेंदबाज स्टुअर्ट क्लार्क के बेहतरीन प्रदर्शन की मदद से आस्ट्रेलिया ने पहले क्रिकेट टेस्ट में रन से शिकस्त दे दी। टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को मेहमान टीम ने वेस्ट इंडीज पर जीत के साथ ही सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। ये ऑस्ट्रेलिया की 14 टेस्ट में वेस्टइंडीा पर 13वीं जीत है। मैन ऑफ द मैच क्लार्क ने दूसरी पारी में गेंदबाजी का बेहतरीन नमूना पेश करते हुए करियर का बेस्ट प्रदर्शन करते हुए 32 रन पर पांच विकेट झटके और मेजबान को 1रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई। उनके अलावा तूफानी गेंदबाज ब्रेट ली और स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल ने भी दो-दो विकेट लिए। मेजबान टीम को जीत के लिए 287 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन शीर्ष क्रम की असफलता ने उसे हार की तरफ धकेल दिया। वेस्टइंडीज के पहले छह विकेट केवल 82 रन पर गिर गए थे। फिर निचले क्रम ने थोड़ा प्रतिरोध करके हार को कुछ देर तक टाला तो लेकिन टीम उससे बच नहीं सकी। वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे अधिक 36 रन की पारी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन ने खेली। डैरेन सामी (35), ड्वेन स्मिथ (28) और डैरन पॉवेल (27) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं लेकिन इनमें से कोई भी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाया।ड्ढr इससे पहले वेस्ट इंडीज ने चौथे दिन के स्कोर एक विकेट पर 46 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसे जल्द ही कप्तान रामनरेश सरवन (12) के रूप में तगड़ा झटका लगा। सरवन को क्लार्क ने एंड्रयू सायमंड्स के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद ओपनर स्मिथ भी क्लार्क के तीसरे शिकार बनकर वेस्टइंडीज की नैया को मझधार में छोड़ गए। रुनाको मोर्टन ने आक्रमण की नीति अपनाई मगर ली ने उन्हें आउट करके वेस्ट इंडीज की मुश्किलें और बढ़ा दीं। कैरेबियाई टीम को ऑलराउंडर ब्रावो से काफी उम्मीदें थीं मगर वह भी बिना कोई रन बनाए क्लार्क की गेंद पर जॉनसन को कैच थमा बैठे।ड्ढr पहली पारी में शतक बनाने वाले शिवनारायण चन्द्रपॉल के 11 रन के निजी स्कोर पर ली के हाथों आउट होने के साथ ही वेस्टइंडीज की रही सही उम्मीदें भी दम तोड़ गईं। कैरेबियाई टीम के छह विकेट महज 82 रन पर गिर चुके थे। उसके बाद हालांकि रामदीन और सैमी ने सातवें विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी करके टीम को कुछ देर तक संभाला लेकिन रामदीन के रनआउट होने से मेजबानों की स्थिति फिर नाजुक हो गई। पॉवेल (27) ने भी कुछ देर तक सैमी का साथ दिया लेकिन वो भी हार को बस थोड़ी देर तक टालने वाला ही साबित हुआ।ड्ढr पूरे मैच में आठ विकेट लेने वाले क्लार्क को मैन ऑफ द मैच चुना गया।ड्ढr

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें