फोटो गैलरी

Hindi Newsउथप्पा ने तोड़ा विराट का रिकॉर्ड

उथप्पा ने तोड़ा विराट का रिकॉर्ड

कोलकाता नाइट राइडर्स के धाकड़ ओपनर रॉबिन उथप्पा ने आईपीएल के एक सत्र में सर्वाधिक रन बनाने का विराट कोहली का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ दिया। उथप्पा ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ यहां ईडन गार्डंस में पहले...

उथप्पा ने तोड़ा विराट का रिकॉर्ड
एजेंसीWed, 28 May 2014 08:01 PM
ऐप पर पढ़ें

कोलकाता नाइट राइडर्स के धाकड़ ओपनर रॉबिन उथप्पा ने आईपीएल के एक सत्र में सर्वाधिक रन बनाने का विराट कोहली का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ दिया।

उथप्पा ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ यहां ईडन गार्डंस में पहले कवालीफायर में बुधवार को 42 रन की पारी खेलने के साथ ही यह रिकॉर्ड तोड़ा। उथप्पा आईपीएल के सातवें सत्र में अब तक 15 मैचों में 46.78 के औसत से 655 रन बना चुके हैं और उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट के भारतीय रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।

कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने अपनी इस पारी से एक झटके में किंग्स इलेवन पंजाब के शॉन मार्श, मुंबई इंडियंस के सचिन तेंदुलकर और बेंगलूर के विराट को पीछे छोड़ दिया। मार्श ने 2008 में पहले सत्र में 1। मैचों में 616 रन, सचिन ने 2010 में 15 मैचों में 618 रन और विराट ने 2013 में 16 मैचों में 634 रन बनाये थे।

उथप्पा अब एक आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर आ गये हैं। वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने बेंगलूर की ओर से खेलते हुये 2013 में 16 मैचों में 7०8 रन, चेन्नई के माइकल हसी ने 2013 में ही 17 मैचों में 733 रन और गेल ने 2012 में 15 मैचों में 733 रन बनाए थे।

उथप्पा के पास आईपीएल-सात में अभी कम से कम एक मैच रहेगा, जिसमें उनके पास गेल और हसी से आगे निकलने का मौका होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें