फोटो गैलरी

Hindi Newsसेंट स्टीफंस के लिए अलग से करना होगा आवेदन

सेंट स्टीफंस के लिए अलग से करना होगा आवेदन

अपनी अलग आवेदन प्रक्रिया को अंजाम देने वाले सेंट स्टीफंस कॉलेज ने भी दाखिला कार्यक्रम तय कर लिया है। कॉलेज की दाखिला समिति ने अपने यहां उपलब्ध आठ पाठ्यक्रमों की करीब 400 सीटों के लिए 2 जून से ऑनलाइन...

सेंट स्टीफंस के लिए अलग से करना होगा आवेदन
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 28 May 2014 02:43 PM
ऐप पर पढ़ें

अपनी अलग आवेदन प्रक्रिया को अंजाम देने वाले सेंट स्टीफंस कॉलेज ने भी दाखिला कार्यक्रम तय कर लिया है। कॉलेज की दाखिला समिति ने अपने यहां उपलब्ध आठ पाठ्यक्रमों की करीब 400 सीटों के लिए 2 जून से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत करने का निर्णय किया है। आवेदन प्रक्रिया 16 जून तक चलेगी। इसके बाद 17-18 जून तक इंटरव्यू के  योग्य आवेदकों के लिए कटऑफ जारी कर दी जाएगी। कॉलेज की मीडिया कोऑर्डिनेटर ने बताया कि साक्षात्कार की प्रक्रिया 20 जून से शुरू होगी और 5 जुलाई, 2014 तक चलेगी। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में प्रत्येक पाठ्यक्रम के लिए आवेदक को 50 रुपए खर्च करने होंगे व विकलांग श्रेणी के आवेदकों से यह शुल्क नहीं लिया जाएगा। फीस का भुगतान आवेदक बीते साल की ही तरह क्रेडिट-डेबिट कार्ड व बैंक चालान के माध्यम से कर पाएंगे। विकलांग विद्यार्थियों के लिए कॉलेज में सुबह 10 से 1 बजे तक एक हेल्पडेस्क भी उपलब्ध रहेगा। इसी तरह ह्यूमैनिटीज के विभिन्न पाठ्यक्रमों में उन विद्यार्थियों के लिए छह सीटें आरक्षित की गई हैं, जो उर्दू भाषा को वैकल्पिक भाषा के तौर पर या डिस्पिलन टू के तौर पर पढ़ने के इच्छुक होंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें