फोटो गैलरी

Hindi News चीफ बुकिंग सुपरवाइजर निलंबित

चीफ बुकिंग सुपरवाइजर निलंबित

पटना सिटी स्टेशन के चीफ बुकिंग सुपरवाइजर केके सिन्हा को निलंबित कर दिया गया है। उन्हें सोमवार को यात्रियों की भीड़ के बावजूद तीसरा काउंटर नहीं खोलने के आरोप में सीनियर डीसीएम ओमप्रकाश ने निलंबित किया...

 चीफ बुकिंग सुपरवाइजर निलंबित
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पटना सिटी स्टेशन के चीफ बुकिंग सुपरवाइजर केके सिन्हा को निलंबित कर दिया गया है। उन्हें सोमवार को यात्रियों की भीड़ के बावजूद तीसरा काउंटर नहीं खोलने के आरोप में सीनियर डीसीएम ओमप्रकाश ने निलंबित किया है। यात्रियों ने इस बाबत रल प्रशासन से शिकायत की जिसे जांच के बाद सही पाया गया।ड्ढr ड्ढr रंगदार गिरफ्तारड्ढr पटना (हि.प्र.)। कदमकुआं थाने की पुलिस ने सोमवार की देर रात रंगदार राकेश कुमार उर्फ सेठ को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया। गुप्त सूचना के आधार पर मछुआ टोली के अमरुदी गली में स्थित उसके घर पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए उसे दबोचा। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि सेठ पर कुछ दिन पहले स्थानीय निवासी चन्द्रशेखर को रंगदारी नहीं देने पर अपने कब्जे में लेकर सिगरट से दागने का आरोप है।ड्ढr ड्ढr 5 बाल श्रमिक मुक्तड्ढr पटना (का.सं.)। श्रम विभाग के धावा दल ने मंगलवार को राजधानी के विभिन्न इलाकों से पांच बाल श्रमिकों को मुक्त कराया। इसमें पत्रकार नगर, बुद्धमार्ग, बोरिंग रोड, फुलवारीशरीफ और दानापुर से एक-एक बाल श्रमिक को मुक्त कराया गया। यह जानकारी श्रम संसाधन विभाग के जनसंपर्क पदाधिकारी दीपेन्द्र भूषण ने दी।ड्ढr ड्ढr पत्नी सहित बैंक अधिकारी गए जेलड्ढr पटना (हि.प्र.)। गांधी मैदान थाने की पुलिस ने दहेा प्रताड़ना के एक मामले में बैंक अधिकारी शंभूनाथ पाठक तथा उनकी पत्नी दीपा कुसुम को पकड़ कर जेल भेज दिया। इन दोनों को थाना क्षेत्र के टीएन बनर्जी स्थित आवास से ही गिरफ्तार किया गया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैंक अधिकारी की पतोहू रांीता कुमारी ने पति शाश्वत भारद्वाज, ससुर शंभूनाथ तथा सास कुसुम पर दहेा के लिए उनके साथ मारपीट करने तथा प्रताड़ित करने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी। हालांकि शाश्वत फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिसे पुलिस पकड़ने के लिए छापेमारी में जुटी है।ड्ढr बताया जाता है कि दो -ढाई महीने पहले ही रांीता की शादी शाश्वत से हुई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें