फोटो गैलरी

Hindi Newsउपद्रव के बाद खाली कराए गए हास्टल

उपद्रव के बाद खाली कराए गए हास्टल

मगध विश्वविद्यालय में गुरुवार को छात्रों द्वारा मुख्यालय तथा विभागों में किए गए उपद्रव के बाद मुख्यालय के सभी छात्रवास लगभग खाली करा लिए गए हैं। विदेशी छात्रवास जिसमें 96 विदेशी छात्र प्रवास कर रहे...

उपद्रव के बाद खाली कराए गए हास्टल
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 23 May 2014 10:23 PM
ऐप पर पढ़ें

मगध विश्वविद्यालय में गुरुवार को छात्रों द्वारा मुख्यालय तथा विभागों में किए गए उपद्रव के बाद मुख्यालय के सभी छात्रवास लगभग खाली करा लिए गए हैं। विदेशी छात्रवास जिसमें 96 विदेशी छात्र प्रवास कर रहे हैं उन्हें ग्रीष्मावकाश की छुप्ती में छात्रवास खाली करने का निर्देश दिया गया है। ग्रीष्मावकाश की छुप्ती पहली जून से पहली जुलाई तक निर्धारित है। इसकी जानकारी छात्र कल्याण अध्यक्ष डा.सीताराम सिंह ने हिन्दुस्तान को दी।

उन्होंने बताया कि दो महिला छात्रवास संख्या पांच एवं एक लगभग खाली करा लिया गये हैं। छात्रवास संख्या एक में फिलहाल विशेष कारणवश कुछ छात्राएं हैं और उनका सामान भी रखा गया है। छात्रवास संख्या 5 में 100 छात्राएं तथा छात्रावास संख्या 1 में 67 छात्राएं रह रही थीं। इसके अलावे छात्रावास संख्या 4 जिनमें 64 छात्र, छात्रावास संख्या 7 जिनमें 94 छात्र प्रवासरत थे, उन्हें भी खाली करा लिया गया है।

गुरुवार को ही देर शाम को सभी छात्रावासों में नोटिस चिपकाकर 24 व 48 घंटे के अंदर छात्रावास खाली करने का प्रशासन द्वारा निर्देश दिया गया था। अनधिकृत रूप से रहने वाले छात्रों के लिए 24 घंटे तथा अधिकृत रूप से रहने वाले छात्रों के लिए छात्रावास खाली करने का समय 48 घंटे निर्धारित किया गया था। विद्यार्थियों द्वारा प्रशासनिक आदेश का पालन करते हुए छात्रवास खाली कर दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें