फोटो गैलरी

Hindi News आरुषि हत्याकांड की होगी सीबीआई जांच

आरुषि हत्याकांड की होगी सीबीआई जांच

मुख्यमंत्री मायावती ने आरुषि-हेमराज हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की संस्तुति करते हुए इस संबंध में केंद्र सरकार को पत्र लिखा है। यद्यपि, मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार की सीबीआई जांच की...

 आरुषि हत्याकांड की होगी सीबीआई जांच
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री मायावती ने आरुषि-हेमराज हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की संस्तुति करते हुए इस संबंध में केंद्र सरकार को पत्र लिखा है। यद्यपि, मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार की सीबीआई जांच की सिफारिश केंद्र सरकार स्वीकार नहीं करती, लेकिन पीड़ित परिवार ऐसा चाहता है इसलिए वह सीबीआई जांच की संस्तुति कर रही हैं। गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर सीबीआई आरुषि-हेमराज हत्याकांड की जांच स्वीकार नहीं करती तो उत्तर प्रदेश की पुलिस यथावत जांच करती रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश पुलिस पूरी कर्मठता से मामले की जांच कर रही है लेकिन अगर किसी पुलिस अधिकारी की आेर से कोई अनुचित कृत्य किये जाने की बात सामने आती है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि नोएडा के इस हत्याकांड को लेकर कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार आेछी राजनीति कर रही है। उन्होंने बाल अधिकार संबंधी राष्ट्रीय आयोग द्वारा इस मामले में दखल दिये जाने को अनावश्यक और राजनीति से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक को इस बाबत नोटिस दिया जाना राजनीति से प्रेरित लगता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में तो कांग्रेस की सरकार है और वहां रोज बड़ी-बड़ी आपराधिक वारदातें हो रही हैं। अगर वह इजाजत दे दें तो उनकी सरकार के मंत्री भी कांग्रेस पर हमलावर हो जायेंगे लेकिन यह लोकतंत्र के लिये हितकारी नहीं होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें