फोटो गैलरी

Hindi News गुर्चारों ने घेरी दिल्ली

गुर्चारों ने घेरी दिल्ली

राास्थान से उठी आरक्षण आंदोलन की लपटें गुरुवार को राजधानी दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी एनसीआर को घेरे रहीं। आंदोलनकारियों के रास्ताजाम और घेराबंदी के कारण रल-सड़क यातायात ठप सा रहा।...

 गुर्चारों ने घेरी दिल्ली
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राास्थान से उठी आरक्षण आंदोलन की लपटें गुरुवार को राजधानी दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी एनसीआर को घेरे रहीं। आंदोलनकारियों के रास्ताजाम और घेराबंदी के कारण रल-सड़क यातायात ठप सा रहा। आरक्षण समर्थक आंदोलनकारियों ने पश्चिमी यूपी में को पंगु कर दिया। मेरठ, आगरा, गााियाबाद और सहारनपुर समेत कई जिलों में उन्होंने सड़कोाम के अलावा ट्रेने भी रोकीं। हालत यह हो गई कि नोएडा और दिल्ली का सड़क संपर्क दोपहर तक टूटा रहा। लखनऊ में गृह सचिव महेश गुप्ता और एडीाी कानून-व्यवस्था बृालाल ने बताया कि गरुारों ने पश्चिमी यूपी में 20ोगह यातायात बाधित किया। दिल्ली में दोोगह पुलिस को उपद्रवियों पर आँसू गैस के गोले दागने पड़े,ोबकि हरियाणा के समालखा में दो बसों को फूँक चुके गरुार आंदोलनकारियों पर पुलिस ने फायरिंग की। फायरिंग में एक व्यक्ित मारा गया,ोबकि भगदड़ में कुचलकर एक वृद्ध की मौत हुई। राय सरकार ने इस घटना कीोाँच के आदेश दिए हैं।ड्ढr सुबह होते ही गरुारों ने नोएडा, गुड़गाँव और फरीदाबाद से दिल्ली आने वाली सड़कों परोाम लगा दिया। हालत यह थी कि नोएडा, गुड़गाँव और फरीदाबाद से दिल्ली के लिए यातायात पूरी तरह ठप रहा था। नोएडा मोड़ पर गरुारोमे थे और डीएनडी फ्लाईवे के पास भी सड़कोाम कर दी थी। डीएनडी पर पीएसी तैनात की गई, लेकिन गरुारों ने दोपहर तक एक भी वाहन नहीं गुारने दिया। फरीदाबाद के पास रााीव चौक और गुड़गाँव कोोाने वाले महरौली रोड पर भी गरुारों ने यातायात जाम कर रखा था। वहाँ वाहनों की लंबी कतारं दोपहर बाद ही खत्म हुईं। दिल्ली में आयानगर और महरौली में प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया,ोिसके बाद दोनोंोगह आँसू गैस के गोले दागने पड़े। दिल्ली पुलिस ने 200 लोगों को हिरासत में लिया है।ड्ढr गााियाबाद के लोनी में भी गरुारों ने ट्रेनें रोकी और सड़कोाम किया। दिल्ली से लखनऊोा रही शताब्दी एक्सप्रेस के पहिए भी उन्होंने घूमने नहीं दिए। मेरठ के परतापुर स्टेशन पर गरुारों नेोालंधर एक्सप्रेस को रोक लिया और सकौती में दादरी गाँव के पास नेशनल हाइवेोाम कर दिया। गरुारों ने शहर में दूध की सप्लाई ठप करने का भी दावा किया है। आगरा में गरुारों ने दिल्लीोाने वाले राामार्ग कोोाम किया। इससे रोडवे को लाखों की चपत लगी। सहारनपुर में भी गोल्डन टेंपल मेल को रोक लिया गया। आंदोलन के मद्देनजर रलवे प्रशासन ने 10 ट्रेनों को रद कर दिया था।ोम्मू में भी गरुारों नेोोरदार प्रदर्शन किया और स्टेशन पर ट्रेन रोकने की कोशिश की। राास्थान में स्थिति सामान्य रही।ोयपुर में गरुार समुदाय की ओर से आयोित बंद का खास असर नहीं देखा गया। (एोंसियाँ) ड्ढr

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें