फोटो गैलरी

Hindi Newsसीबीआई ने सारदा चिटफंड घोटाले की शुरू की जांच

सीबीआई ने सारदा चिटफंड घोटाले की शुरू की जांच

सीबीआई ने 10,000 करोड़ रुपये से अधिक के सारदा चिटफंड घोटाले की जांच शुरू कर दी है। सीबीआई की सात सदस्यीय विशेष जांच टीम (सिट) ने चार राज्यों एवं अन्य एजेंसियों से मामले से जुड़े दस्तावेज एकत्र करने...

सीबीआई ने सारदा चिटफंड घोटाले की शुरू की जांच
एजेंसीTue, 13 May 2014 09:24 PM
ऐप पर पढ़ें

सीबीआई ने 10,000 करोड़ रुपये से अधिक के सारदा चिटफंड घोटाले की जांच शुरू कर दी है। सीबीआई की सात सदस्यीय विशेष जांच टीम (सिट) ने चार राज्यों एवं अन्य एजेंसियों से मामले से जुड़े दस्तावेज एकत्र करने शुरू कर दिए हैं।
   
सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा मामले पर अधिकारियों के साथ जल्द ही बैठक करेंगे। इस मामले को हाल ही में उच्चतम न्यायालय द्वारा सीबीआई के सुपुर्द किया गया है। जांच एजेंसी ने कहा कि अगले दो सप्ताह के दौरान सीबीआई ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार और पूर्वोत्तर राज्यों से दस्तावेज एकत्र करेगी, जिसके बाद जांच के लिए कार्य योजना पर निर्णय किया जाएगा।
   
संयुक्त निदेशक राजीव सिंह की अध्यक्षता वाली विशेष जांच टीम सेबी और आरबीआई जैसे नियामकों की भूमिका भी जांच करेगी। सीबीआई के विशेष निदेशक अनिल कुमार सिन्हा को मामले की जांच की प्रगति पर नजर रखने को कहा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें