फोटो गैलरी

Hindi Newsलाखों के गबन के आरोपी एएमयू प्रिंसिपल पर कार्रवाई

लाखों के गबन के आरोपी एएमयू प्रिंसिपल पर कार्रवाई

एएमयू के पॉलीटेक्पनक प्रिंसिपल पर 24 लाख के गबन का आरोप है। इस मामले में उनके विरुद्ध विभागीय जांच चल रही है। अब एएमयू ने प्रिंसिपल पर कार्रवाई कर प्रिंसिपल का चार्ज छीन लिया है। वहीं फूड क्राफ्ट...

लाखों के गबन के आरोपी एएमयू प्रिंसिपल पर कार्रवाई
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 09 May 2014 12:55 AM
ऐप पर पढ़ें

एएमयू के पॉलीटेक्पनक प्रिंसिपल पर 24 लाख के गबन का आरोप है। इस मामले में उनके विरुद्ध विभागीय जांच चल रही है। अब एएमयू ने प्रिंसिपल पर कार्रवाई कर प्रिंसिपल का चार्ज छीन लिया है। वहीं फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट के सेकेट्र्री का पद भी उनसे ले लिया गया है।

गुरुवार को रजिस्ट्रार शाहरुख शमसाद के आदेश पर प्रो.एस इकबाल अली पर यह कार्रवाई की गई। साथ ही उन्हें हर कार्यकारी दिवस को इंजीनियरिंग फैकल्टी के डीन को रिपोर्ट करने को कहा गया है। डीन अपने मुताबिक उन्हें योग्यतानुसार कोई कार्य दे सकते हैं। जांच के दौरान प्रो अली पॉलीटेक्निक में प्रिंसिपल और फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट के सचिव वाले दफ्तर नहीं जा सकेंगे। ऑफिस मीमो जारी होने के तीसरे दिन तक प्रो अली अपने कार्यालयों में मौजूद सामान की एक इनवेंट्री जांच कमेटी के अध्यक्ष को देंगे। वाइस चांसलर की बिना अनुमति के प्रो एस इकबाल अली शहर नहीं छोड़ सकेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें