फोटो गैलरी

Hindi News आर्थिक दंड

आर्थिक दंड

राज्य सूचना आयुक्त पी.एन. नारायणन ने पटना के खाद्य आपूर्ति विभाग के अपर जिला दंडाधिकारी उपेन्द्र कुमार और सारण समाहरणालय के लोक सूचना अधिकारी के खिलाफ आर्थिक दंड लगाने का फैसला किया है। इसके अलावा...

 आर्थिक दंड
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य सूचना आयुक्त पी.एन. नारायणन ने पटना के खाद्य आपूर्ति विभाग के अपर जिला दंडाधिकारी उपेन्द्र कुमार और सारण समाहरणालय के लोक सूचना अधिकारी के खिलाफ आर्थिक दंड लगाने का फैसला किया है। इसके अलावा श्री नारायणन ने केन्द्रीय भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सह लोक सूचना अधिकारी अवधेश कुमार मंडल के खिलाफ लगाए गए आर्थिक दंड को यथावत रखने का निर्णय लिया है।ड्ढr ड्ढr गुर्जरों की मांग अनुचितड्ढr पटना (हि.ब्यू.)। सामाजिक न्याय समता आन्दोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और विधान पार्षद डा. भीम सिंह ने गुर्जर जाति को पिछड़े वर्गो की सूची से हटाने की मांग की है। उनके अनुसार अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल किये जाने की गुर्जरों की मांग भी अनुचित है।ड्ढr ड्ढr तीन वर्ष की कैदड्ढr पटना (हि.प्र.)। प्रथम श्रेणी के न्यायिक दंडाधिकारी सरो कुमारी ने शुक्रवार को आर्म्स एक्ट के तहत मनोज कुमार को दोषी पाते हुए, उसे तीन वर्ष का सश्रम कारावास और दो हाार रुपये अर्थदंड की सजा दी है।ड्ढr ड्ढr अग्रिम जमानत खारिाड्ढr पटना (हि.प्र.)। सीबीआई की विशेष अदालत ने अवैध नियुक्ित के मामले के आरोपी स्टेनो मदन मोहन प्रसाद की अग्रिम जमानत खारिा कर दी।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें