फोटो गैलरी

Hindi News बढ़ी कमाई पर भारी पड़ी महंगाईनौ फीसदी

बढ़ी कमाई पर भारी पड़ी महंगाईनौ फीसदी

लगातार तीसर साल जीडीपी में नौ फीसदी की बढ़ोतरी के साथ तरक्की की कहानी आगे बढ़ती नजर आ रही है। हालांकि जीडीपी में बेहतरीन प्रदर्शन पर महंगाई की मार भारी पड़ती दिखी। इस बीच खबर है कि सरकार शनिवार को...

 बढ़ी कमाई पर भारी पड़ी महंगाईनौ फीसदी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

लगातार तीसर साल जीडीपी में नौ फीसदी की बढ़ोतरी के साथ तरक्की की कहानी आगे बढ़ती नजर आ रही है। हालांकि जीडीपी में बेहतरीन प्रदर्शन पर महंगाई की मार भारी पड़ती दिखी। इस बीच खबर है कि सरकार शनिवार को पेट्रोल और डीाल के दाम बढ़ाने पर कोई फैसला लेगी।ड्ढr चिदंबरम संतुष्ट : वित्त मंत्री ने संतोष जताते हुए कहा, ‘हम यह पता लगाने की कोशिश करंगे कि उत्पादन क्षेत्र में यह गिरावट क्यों आयी। इस क्षेत्र में कदम उठाने होंगे।’ड्ढr भारी पड़ी महंगाई : जीडीपी में बेहरतीन प्रदर्शन को कहीं न कहीं सेंध लगा गयी महंगाई। काफी समय के बाद महंगाई की दर फिर से आठ प्रतिशत से ऊपर चली गयी।ड्ढr महंगे फलों से बेहाल : फलों, सब्जियों, दालों, वगैरह के बढ़े हुए भाव के मुंह का जायका ही बिगाड़ गये। यह इतने अधिक बढ़ गए कि इन्होंने महंगाई के पिछले 45 हफ्तों के सारे रिकार्ड तोड़ दिये।ड्ढr कृषि के क्या कहने : विपरीत हालात में जी-तोड़ मेहनत करके अपने खेतों में काम करने वाले किसानों ने सरकार की लाज रख ली। रिार्व बैंक और सीएसओ की भविष्यवाणी को झुठलाते हुए 2007-08 की जीडीपी वृद्धि का आंकड़ा प्रतिशत तक जा पहुंचा। इसके लिए कृषि क्षेत्र का अहम योगदान रहा है।ड्ढr आम हिन्दुस्तानी की आय भी बढ़ी: देश के आम अवाम को भी जीडीपी में सुधार का लाभ मिल रहा है। अब प्रति व्यक्ित आय के आंकड़े 24,256 रुपये से बढ॥कर 24,321 रुपये पर जा पहुंचे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें