फोटो गैलरी

Hindi News मोदी को बर्खास्त किया जाए : राजद

मोदी को बर्खास्त किया जाए : राजद

राजद ने जहां दिल्ली की एक अदालत से सजायाफ्ता होने का आरोप लगाते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को बर्खास्त करने की मांग की है वहीं श्री मोदी ने इस आरोप को हास्यास्पद करार दिया है। श्री मोदी ने...

 मोदी को बर्खास्त किया जाए : राजद
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राजद ने जहां दिल्ली की एक अदालत से सजायाफ्ता होने का आरोप लगाते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को बर्खास्त करने की मांग की है वहीं श्री मोदी ने इस आरोप को हास्यास्पद करार दिया है। श्री मोदी ने कहा है कि राजद जिस मामले की बात कर रहा है उसमें समझौता हो चुका है। हालांकि राजद ने कहा है कि यदि उपमुख्यमंत्री को मंत्रिमंडल से बर्खास्त नहीं किया जाता है तो वह इस मसले को लेकर जनता के बीच जाएगा।ड्ढr ड्ढr राजद के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता श्याम राक और प्रांतीय महासचिव डा. निहोरा प्रसाद यादव ने कहा है कि श्री मोदी जब बिहार में प्रतिपक्ष के नेता थे तो देश के प्रमुख अर्थशास्त्री मोहन गुरुस्वामी ने दिल्ली के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के यहां उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया था। अपने एक आलेख ‘बिहार की अर्थव्यवस्था का गला घोंटा गया है’ पर श्री मोदी की प्रतिक्रिया से आहत होकर श्री गुरुस्वामी ने यह मुकदमा किया था। राजद नेताओं के अनुसार न्यायालय ने श्री मोदी पर एक लाख रुपये का आर्थिक दंड लगाया। इस सजा के बाद श्री मोदी को नैतिकता के आधार पर मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे देना चाहिए था।ड्ढr ड्ढr दूसरी तरफ श्री मोदी ने कहा कि इस मामले में न्यायालय ने कोई फैसला नहीं दिया है। दरअसल मोहन गुरुस्वामी द्वारा दायर मामले में दोनों पक्षों में समझौता हो गया। श्री गुरुस्वामी को मुकदमा लड़ने में एक लाख रुपये का खर्च हुआ था और यह राशि उनको दे दी गई। ऐसा दोनों पक्षों की सहमति से हुआ था और न्यायालय ने दंड का कोई आदेश नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि दरअसल श्री गुरुस्वामी के वकील ने ही न्यायालय में कहा कि उनके बीच समझौता हो गया है और वे मुकदमे को आगे नहीं चलाना चाहते हैं। इसके बाद न्यायालय ने मुकदमा वापस लेने का आदेश दे दिया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें