फोटो गैलरी

Hindi News बंधु को काबू में रखिये या हटाइये

बंधु को काबू में रखिये या हटाइये

शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की के रवैये से राजद नाराज है। राजद के झारखंड प्रभारी रमई राम और विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने शनिवार को झामुमो सुप्रीमो और यूपीए स्टीयरिंग कमेटी के चेयरमैन शिबू सोरन से मिलकर...

 बंधु को काबू में रखिये या हटाइये
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की के रवैये से राजद नाराज है। राजद के झारखंड प्रभारी रमई राम और विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने शनिवार को झामुमो सुप्रीमो और यूपीए स्टीयरिंग कमेटी के चेयरमैन शिबू सोरन से मिलकर बंधु तिर्की की शिकायत की। राजद नेताओं ने कहा कि बंधु तिर्की की मनमानी अब बर्दाश्त से बाहर हो गयी है। पानी सिर से ऊपर गुजरने लगा है। नेताओं ने सोरन से दो-टूक कहा : तिर्की को काबू में रखिये या मंत्रिमंडल से बाहर कीािये। राजद नेता इस मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से भी बात करंगे।ड्ढr रमई राम और रामचंद्र चंद्रवंशी शनिवार सुबह शिबू सोरन के मोरहाबादी स्थित आवास पर पहुंचे। शिबू के कुछ बोलने के पहले ही रामचंद्र चंद्रवंशी फूट पड़े। कहा : ऐसा लगता है कि बंधु तिर्की ही यूपीए सरकार के सब कुछ हैं। किसी भी काम में अड़ंगा डाल देते हैं। श्री सोरन ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे इस मामले में सीएम से बात करंगे।ड्ढr कई के निशाने पर हैंड्ढr शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की कइयों के निशाने पर हैं। हाल में केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल हुए रामेश्वर उरांव और ग्रामीण विकास मंत्री एनोस एक्का बंधु के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी बन गये हैं। एनोस एक्का ने रणनीति के तहत प्रभाकर तिर्की को प्रो स्टीफन मरांडी की पार्टी से तोड़कर झारखंड पार्टी में शामिल कर लिया है। वह तिर्की को बंधु तिर्की के खिलाफ मांडर से चुनाव लड़ाना चाहते हैं।ड्ढr दोनों मेर गार्जियन हैं: बंधुड्ढr शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि दोनों नेता उनके गार्जियन हैं, यूपीए के लिए बेहतर ही सोचेंगे। उन्होंेने कहा कि यूपीए से उनके (बंधु तिर्की के) हटने से संगठन मजबूत हो जायेगा तो वह इसके लिए मानसिक तौर पर तैयार हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें