फोटो गैलरी

Hindi Newsभारतीय फल, सब्जियों पर ईयू का प्रतिबंध दुर्भाग्यपूर्ण फिक्की

भारतीय फल, सब्जियों पर ईयू का प्रतिबंध दुर्भाग्यपूर्ण: फिक्की

भारत से चुनिंदा फलों और सब्जियों के आयात पर प्रतिबंध के यूरोपीय संघ के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए उद्योग संगठन, फिक्की ने कहा कि जिस तरह से इस प्रतिबंध को लगाया गया है वह आने वाले दिनों...

भारतीय फल, सब्जियों पर ईयू का प्रतिबंध दुर्भाग्यपूर्ण: फिक्की
एजेंसीWed, 30 Apr 2014 03:46 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत से चुनिंदा फलों और सब्जियों के आयात पर प्रतिबंध के यूरोपीय संघ के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए उद्योग संगठन, फिक्की ने कहा कि जिस तरह से इस प्रतिबंध को लगाया गया है वह आने वाले दिनों में इस तरह के और कदमों की संभावनाओं के दरवाजे खोलता है।

भारत से चुनिंदा फलों और सब्जियों के आयात पर यूरोपीय संघ द्वारा लगाये गये प्रतिबंध पर टिप्पणी करते हुए फिक्की के अध्यक्ष सिद्धार्थ बिड़ला ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रम है। जिस तरह से ऐसा किया गया है, वह एक खुला प्रश्न छोड़ जाता है कि क्या यही एक मात्र कदम है या ऐसे कुछ और कदमों की अपेक्षा की जा सकती है।

उन्होंने कहा कि यह प्रतिबंध सहयोग की मूल भावना की अवहेलना करता है जो कोई भी पाना चाहेगा। इस पहल का भारत के किसानों और निर्यातकों पर असर होगा और इससे यूरोपीय संघ में ब्रिटेन एवं अन्य देशों के व्यापार एवं उपभोक्ता प्रभावित होंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें