फोटो गैलरी

Hindi News वाम-संप्रग समन्वय समिति से आरएसपी बाहर

वाम-संप्रग समन्वय समिति से आरएसपी बाहर

वाम दलों के एक घटक दल रिवोल्युशनरी सोशलिस्ट पार्टी ने सोमवार को संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन और वाम दलों की समन्वय समिति से सरकार की विफलता विशेष रूप से महंगाई के मोर्चे पर नाकाम रहने के कारण बाहर होने...

 वाम-संप्रग समन्वय समिति से आरएसपी बाहर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

वाम दलों के एक घटक दल रिवोल्युशनरी सोशलिस्ट पार्टी ने सोमवार को संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन और वाम दलों की समन्वय समिति से सरकार की विफलता विशेष रूप से महंगाई के मोर्चे पर नाकाम रहने के कारण बाहर होने का फैसला किया। आरएसपी के महासचिव टी जे चंद्रचूड़न ने पार्टी की केन्द्रीय समिति की बैठक के बाद कहा कि हमने तत्काल प्रभाव से संप्रग-वाम समन्वय समिति से बाहर होने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि यह समिति सभी मोचर्ों पर नाकाम साबित हुई है चाहे वह महिला आरक्षण हो या महंगाई, मुद्रा स्फीति या रोजगार हो। उन्होंने कहा कि सरकार ने तेल की कीमतों के मुद्दे पर अपनी बेबसी जाहिर कर दी है। पार्टी के एक अन्य नेता अवनि राय ने अफसोस जताते हुए कहा कि अन्य वाम दलों ने सरकार से समर्थन वापस लेने की उनकी अपील पर सकारात्मक रुख नहीं अपनाया। इसके बाद आरएसपी के पास समिति से बाहर होने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि हम सदा इंतजार नहीं कर सकते। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि इस कदम का लोकसभा चुनाव से कुछ लेना देना नहीं है क्योंकि आर एस पी एक छोटी पार्टी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें