फोटो गैलरी

Hindi Newsएचएसबीसी बैंक ओमान से उसका भारतीय व्यावसाय खरीदेगा दोहा बैंक

एचएसबीसी बैंक ओमान से उसका भारतीय व्यावसाय खरीदेगा दोहा बैंक

कतर स्थित दोहा बैंक ने एचएसबीसी बैंक ओमान से उसका भारतीय बैंकिंग व्यावसाय खरीदने का समझौता किया है। एचएसबीसी बैंक ओमान 51 प्रतिशत अप्रत्यक्ष हिस्सेदारी के साथ एचएसबीसी होल्डिंग पीएलसी की अनुषंगी...

एचएसबीसी बैंक ओमान से उसका भारतीय व्यावसाय खरीदेगा दोहा बैंक
एजेंसीSat, 19 Apr 2014 04:42 PM
ऐप पर पढ़ें

कतर स्थित दोहा बैंक ने एचएसबीसी बैंक ओमान से उसका भारतीय बैंकिंग व्यावसाय खरीदने का समझौता किया है। एचएसबीसी बैंक ओमान 51 प्रतिशत अप्रत्यक्ष हिस्सेदारी के साथ एचएसबीसी होल्डिंग पीएलसी की अनुषंगी है।

दोहा बैंक के निदेशक मंडल के चेयरमैन शेख फहद बिन मोहम्मद बिन जाबोर  अल थानी ने बताया कि खरीद समझौते के तहत एचएसबीसी बैंक ओमान के सभी कर्मचारी दोहा बैंक का हिस्सा होंगे। उन्होंने बताया कि जिस कारोबार का अधिग्रहण किया जा रहा है उसमें दिसंबर 2013 के अंत तक एचएसबीसी ओमान बैंक की दो शाखायें और उनके पास कुल 3.5 अरब रुपये (करीब 5.8 करोड़ डॉलर) की सकल संपत्ति शामिल है।

शेख फहद थानी ने बताया कि समझौता भारत, ओमान एवं जर्सी की नियामकीय मंजूरियों पर निर्भर करता है। दोहा बैंक का गठन 1978 में हुआ था और उसने अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग सेवा सहित बैंकिंग व्यावसाय 15 मार्च 1979 में शुरू किया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें