फोटो गैलरी

Hindi Newsटाटा पावर 646.7 मेगावाट की अतिरिक्त बिजली क्षमता जुटाएगी

टाटा पावर 646.7 मेगावाट की अतिरिक्त बिजली क्षमता जुटाएगी

निजी क्षेत्र की बिजली उत्पादक टाटा पावर ने कार्बन उत्सर्जन में कमी करने तथा ईंधन बाजर में उतार-चढ़ाव से संभावित जोखिम में कमी लाने के लिये अपनी अक्षय उर्जा उत्पादन क्षमता करीब 71 प्रतिशत बढ़ाने की...

टाटा पावर 646.7 मेगावाट की अतिरिक्त बिजली क्षमता जुटाएगी
एजेंसीWed, 16 Apr 2014 05:25 PM
ऐप पर पढ़ें

निजी क्षेत्र की बिजली उत्पादक टाटा पावर ने कार्बन उत्सर्जन में कमी करने तथा ईंधन बाजर में उतार-चढ़ाव से संभावित जोखिम में कमी लाने के लिये अपनी अक्षय उर्जा उत्पादन क्षमता करीब 71 प्रतिशत बढ़ाने की योजना तैयार की है।  
    
टाटा पावर ने आज एक बयान में कहा कि कंपनी अक्षय उर्जा उत्पादन क्षमता में 646.7 मेगावाट का इजाफा कर रही है। कंपनी की स्वच्छ उर्जा की स्थापित क्षमता 912 मेगावाट है। इसमें से 447 मेगावाट पनबिजली से तथा पवन और सौर उर्जा जैसे उर्जा के नवीकरणीय साधनों का योगदान 465 मेगावाट है। कंपनी की कुल उत्पादन क्षमता करीब 8,500 मेगावाट है।
    
टाटा पावर के प्रबंध निदेशक अनिल सरदाना ने कहा, हमारी स्वच्छ और अक्षय उर्जा परियोजनाएं कार्बन उत्सर्जन में कटौती में योगदान देंगी। साथ ही हमारा लक्ष्य ईंधन कीमत जोखिम कम करना है। कंपनी सौर, पवन तथा पनबिजली परियोजनाओं से यह अतिरिक्त क्षमता खड़ी करेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें