फोटो गैलरी

Hindi News पन्ना में तलाब से निकल रहे हैं बेशकीमती हीरे

पन्ना में तलाब से निकल रहे हैं बेशकीमती हीरे

हीरा खदानों के लिए प्रसिद्ध मध्य प्रदेश के पन्ना शहर के निकट एक तालाब ऐसा है जहां उत्तम किस्म के बेशकीमती हीरे निकल रहे हैं। अल्प वर्षा और भीषण सूखे के कारण पन्ना का यह प्राचीन जलाशय इस वर्ष जलविहीन...

 पन्ना में तलाब से निकल रहे हैं बेशकीमती हीरे
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

हीरा खदानों के लिए प्रसिद्ध मध्य प्रदेश के पन्ना शहर के निकट एक तालाब ऐसा है जहां उत्तम किस्म के बेशकीमती हीरे निकल रहे हैं। अल्प वर्षा और भीषण सूखे के कारण पन्ना का यह प्राचीन जलाशय इस वर्ष जलविहीन हो गया है जिसके फलस्वरूप सैकड़ों लोग अपनी किस्मत चमकाने के लिए तालाब की मिट्टी खोदकर हीरों की तलाश में जुटे हैं। हीरा मिलने की खबर फैलने पर पन्ना जिला प्रशासन भी सक्रिय हो गया है और इस तालाब में हीरा उत्खनन हेतु हीरा कार्यालय द्वारा विधिवत पट्टे जारी किए जा रहे हैं। हीरा अधिकारी जेके सोलंकी ने बताया कि तालाब के भीतर हीरों का उत्खनन करने के लिए अब तक 35 पट्टे जारी किए गए हैं। यहां की खदानों पर नजर रखने के लिए प्रशासन द्वारा हीरा विभाग के हवलदारों को तैनात किया गया है। सोलंकी ने बताया कि पन्ना शहर में बाई पास रोड का निर्माण हो रहा है। इस रोड के लिए मिट्टी उत्खनन की अनुमति ठेकेदार को खनिज विभाग द्वारा प्रदान की गई थी। जेसीबी मशीन से तालाब की मिट्टी निकाले जाने पर नीचे हीरा धारित मिट्टी निकल आई, फलस्वरूप सैकड़ों लोग यहां आकर हीरों की तलाश करने लगे। प्रशासन को जब इस बात की जानकारी हुई तो यहां हीरा उत्खनन हेतु लोगों को पट्टे दिए गए। इस तालाब में कितने लोगों को हीरा मिल चुके हैं अधिकृत तौर पर इसका कोई लेखा जोखा नहीं है। सोलंकी का कहना है कि तालाब में अब हवलदारों को तैनात कर दिया गया है ताकि हीरा मिलने पर उसे नियमानुसार हीरा कार्यालय में जमा कराया जा सके। हीरा अधिकारी ने कहा कि कमलाबाई तालाब से उत्तम श्रेणी के हीरे निकलेंगे। इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि तालाब के पास ही भुतियाऊ एवं महुआटोला हीरा खदान क्षेत्र हैं, जहां जेम क्वालिटी केबेहतरीन हीरे निकलते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें