फोटो गैलरी

Hindi News कोलकाता में चलेगी नई मेट्रो ट्रेन

कोलकाता में चलेगी नई मेट्रो ट्रेन

ोलकाता के लोगों के लिए परिवहन की नई सुविधा शुरू करने की दिशा में आगे बढ़ते हुए हावड़ा से साल्ट लेक तक 4676 करोड़ रुपये लागत वाली मेट्रो ट्रेन परियोजना को गुरुवार को मंजूरी दे दी गई। प्रधान मंत्री...

 कोलकाता में चलेगी नई मेट्रो ट्रेन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ोलकाता के लोगों के लिए परिवहन की नई सुविधा शुरू करने की दिशा में आगे बढ़ते हुए हावड़ा से साल्ट लेक तक 4676 करोड़ रुपये लागत वाली मेट्रो ट्रेन परियोजना को गुरुवार को मंजूरी दे दी गई। प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में 13.77 किलोमीटर लंबी ईस्ट वेस्ट मेट्रो कारिडोर परियोजना को मंजूरी दी गई जो साढ़े छह साल में पूरी होगी। सूचना और प्रसारण मंत्री प्रियरंजन दासमुंशी ने संवाददाताआें को यह जानकारी दी। कोलकाता में उपनगरीय ट्रेन सेवा पहले से उपलब्ध है और नई ट्रेन से परिवहन ढांचे पर बढ़ते दबाव को कम करने में मदद मिलेगी। दासमुंशी ने बताया कि परियोजना का आठ किलोमीटर हिस्सा जमीन के अंदर होगा जिसमें कुछ पानी से होकर गुजरेगा तथा शेष 5.77 किलोमीटर जमीन पर जो साढ़े पांच साल में बन कर तैयार हो जाएगा। केन्द्र और पश्चिम बंगाल सरकार की बराबर भागीदारी से वाली साझी कंपनी परियोजना को अंजाम देगी। मंत्रिमंडल ने एक विशेष कंपनी के गठन को भी मंजूरी दी जो परियोजना को सफलतापूर्वक पूरा करने के साथ इसके परिचालन और रखरखाव के लिए भी जिम्मेदार होगी। परियोजना के लिए उच्च स्तरीय समिति, अधिकार प्राप्त समिति, मंत्रियों के अधिकारसंपन्न समूह और कानूनी ढांचे को भी मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें