फोटो गैलरी

Hindi News मायावती का देशव्यापी आंदोलन का एलान

मायावती का देशव्यापी आंदोलन का एलान

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री व बसपा सुप्रीमो मायावती ने पट्रोल,डीाल व रसोई गैस के दामों बढ़ोतरी के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन चलाने का एलान कर दिया है। उन्होंने बढ़ी कीमतों को घटाने के लिए रायों से...

 मायावती का देशव्यापी आंदोलन का एलान
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री व बसपा सुप्रीमो मायावती ने पट्रोल,डीाल व रसोई गैस के दामों बढ़ोतरी के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन चलाने का एलान कर दिया है। उन्होंने बढ़ी कीमतों को घटाने के लिए रायों से बिक्रीकर कम करने की प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अपील को कांग्रेस व केंद्र सरकार की ओछी राानीति बताया। कहा कि यूपीए सरकार अपनी गलत नीतियों का बोझ रायों के मत्थे मढ़कर घटिया राानीति कर रही है।ड्ढr मायावती ने गुरुवार को यहाँ संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बढ़े दामों का सबसे अधिक खामिया समाा के गरीब वर्ग,दलितों, मादूरों, किसानों व मध्यमवर्ग पर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पहले से ही आसमान छू रही कीमतों ने आम लोगोंोीवन दूभर कर रखा है।ऊपर से ता मूल्य बढ़ोतरी से राशन-पानी, खेती बाड़ी व माल-भाड़ा सभी कुछ महँगा होोाएगा। उनकी नार में मौाूदा यूपीए सरकार व भाापा के नेतृत्व वाली पिछली एन.डी.ए. सरकार दोनों महँगाई व तेल के दामों में बढ़ोतरी के लिए बराबर की दोषी हैं। उन्होंने कहा कि अगर यूपीए सरकार समय रहते आयात व सीमा शुल्क कम कर देती तो नौबत यहाँ तक नहीं आती। अब सरकार को चाहिए था कि वह तेल के आयात पर टैक्स और कम करती ताकि दाम बढ़ाने की आवश्यता हीं नहीं पड़ती।ड्ढr बसपा प्रमुख के मुताबिकाब से केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार आई है,महँगाई ने तेाी से रफ्तार पकड़ी है। चार बरस में पेट्रोल -15,डीाल-12 रुपए और गैस सिलेंडर के दाम 78 रु. बढ़े हैं। साथ ही एक गैस कनेक्शन की कीमत भी केंद्र सरकार ने गुपचुप 500 रुपए तक बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि यूपी में देश के कई प्रदेशों की तुलना में तेल व गैस पर बिक्री कर की दर कम है। इसके बाद भी मेरी सरकार आम लोगों को राहत पहुँचाने के लिए सभी संभावित कदम उठाने पर विचार कर रही है।ड्ढr कांग्रेस व केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों के खिलाफ हमले तेा करते हुए मायावती ने कहा कि उसकी नीतियाँ अमीरों व बड़े पूँाीपतियों को फायदा पहुँचाने वाली हैं। अंतरराष्ट्रीय बार में तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की आड़ में तेल व गैस के दाम बढ़ाने की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि कच्चे तेल के शोधन और खो का काम निाी कंपनियों के सुपुर्द करने की वाह से ही दाम नियंत्रण से बाहर हुए हैं। उनका यह भी कहना था कि बढ़ाए गए दामों से कुछ कारपोरट व निाी घरानों को मुनाफा बटोरने का मौका दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें